जिले में गलत प्रमाण पत्र की आशंका में हुई कारवाई
Advertisement
150 शिक्षकों का वेतन रोका
जिले में गलत प्रमाण पत्र की आशंका में हुई कारवाई मोतिहारी : गलत प्रमाण पत्र व विभिन्न मामलों को लेकर निजी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले में ऐसे 150 शिक्षकों का वेतन पिछले मई माह से बंद कर दिया गया है. साथ ही संबंधित नियोजन इकाइयों से जवाब मांगा गया […]
मोतिहारी : गलत प्रमाण पत्र व विभिन्न मामलों को लेकर निजी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले में ऐसे 150 शिक्षकों का वेतन पिछले मई माह से बंद कर दिया गया है. साथ ही संबंधित नियोजन इकाइयों से जवाब मांगा गया है. हालांकि, एक माह बाद भी जवाब नहीं दिया गया है. जिला स्थापना की ओर से 12 सितंबर को सूची जारी कर जवाब मांगा गया था. जारी सूची में अधिकांश शिक्षक टीइटी उत्तीर्ण नहीं हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, विभाग की ओर से एक सीडी जारी हुई, जिसमें इन शिक्षकों का नाम नहीं था या नाम-पता लगत था. वेबसाइट से भी जांच की गयी. मामले में डीइओ के मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. डीपीओ स्थापना नारद द्विवेदी ने कहा कि नियोजन इकाइयों की ओर से जवाब नहीं दिया गया है. विभागीय स्तर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी स्तर पर भी की जा रही है. ऐसे में फर्जी प्रमाण पत्र व गलत नाम-पता से बहाल शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. सूची के अनुसार चिरैया प्रखंड में दो, आदापुर में दो, कल्याणपुर में सात, कोटवा में नौ, संग्रामपुर में तीन, पहाड़पुर में दो, सुगौली में पांच, ढाका में छह, चकिया में पांच, पकड़ीदयाल में दो, मधुबन में पांच, बनकटवा में एक, केसरिया में दो, हरसिद्धि में एक, बंजरिया में सात व तुरकौलिया में चार शिक्षकों के नाम शामिल हैं. इधर, विभागीय स्तर पर कारवाई को लेकर फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है.
निर्देश के बाद भी नियोजन इकाइयों ने नहीं दिया जवाब
जारी सूची में अधिकांश शिक्षक टीइटी उत्तीर्ण नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement