14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका

नोटबंदी पर पीएम का पुतला दहन करते कांग्रेसी. मोतिहारी : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय शहीद स्मारक से केंद्र सरकार द्वारा अव्यवस्थित व हड़बड़ी में की गयी नोटबंदी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध मार्च किया गया, […]

नोटबंदी पर पीएम का पुतला दहन करते कांग्रेसी.

मोतिहारी : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय शहीद स्मारक से केंद्र सरकार द्वारा अव्यवस्थित व हड़बड़ी में की गयी नोटबंदी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध मार्च किया गया, जो शहर के ज्ञानबाबू चौक व मेनरोड होते हुए गांधी चौक तक गयी, जहां पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन के पूर्व कांग्रेसजनों व आमजन को संबोधित करते हुए
जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बगैर किसी व्यवस्था के जल्दबाजी में नोटबंदी से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है एवं इसका सीधा हानि से आम जनता त्रस्त है. श्री शुक्ल ने मोदी सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि कृषि प्रधान देश में प्रत्येक बैंक में किसानों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने पैसे निकालने के समय काल के गाल मंे समा चुके प्रत्येक मृतक परिवार को मुआवजा देने की भी मांग करते हुए कहा कि अगर शीघ्र बैंकों को नये नोट नहीं उपलब्ध कराये गये तो इसका दूरगामी हानिकारक प्रभाव देश पर पड़ेगा. तत्पश्चात प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया.
मौके पर बबन पाण्डेय, अफरोज आलम, मुनमुन जायसवाल, कमलेश गुप्ता, प्रो विजय शंकर पाण्डेय, डा मोहमद नसीमुल हक, सुजीत तिवारी, जगजीवन पासवान, विनय उपाध्याय, रमेश श्रीवास्तव, अनवर आलम, सत्येंद्र तिवारी, मुन्नी सहनी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें