Advertisement
मोतिहारी में कपड़े के थैले में मिले लाखों के फटे 500 व 1000 के नोट
मोतिहारी/पताही : एक तरफ बैंकों में पुराना 500 व 1000 रुपये का नोट जमा व बदलने के लिए लंबी कतार लग रही है. वहीं दूसरी ओर शिकारगंज-पताही पथ के बलुआ स्थित कछुआ नदी किनारे हजारों रुपये के 500 व 1000 के फटे नोट मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार उक्त नदी में मछुआरा जब नदी […]
मोतिहारी/पताही : एक तरफ बैंकों में पुराना 500 व 1000 रुपये का नोट जमा व बदलने के लिए लंबी कतार लग रही है. वहीं दूसरी ओर शिकारगंज-पताही पथ के बलुआ स्थित कछुआ नदी किनारे हजारों रुपये के 500 व 1000 के फटे नोट मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार उक्त नदी में मछुआरा जब नदी में मछली मारने गये तो एक लाल रंग की थैली में फटे नोटों का टुकड़ा शुक्रवार को मिला.
यह खबर आस-पास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी और खेत में काम कर रहे मजदूरों की भीड़ जमा हो गयी. कई लोग पैसे के टुकड़ों को उठा ले गये. ग्रामीण मधुसूदन राउत, पार्वती देवी, विरेंद्र साह, रामविनय राउत ने बताया कि नदी किनारे फटे नोट फेंकने की सूचना पर बचे टुकड़े को उठा कर लाये.
ग्रामीणों ने बताया कि 500 व 1000 के नोट बंद होने के कारण किसी ने फाड़ कर फेंक दिया था. उक्त राशि एक अनुमान के अनुसार करीब चार लाख रुपये थे. सीओ विनय कुमार ने बताया कि चौकीदार की सूचना पर मामले की प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement