Advertisement
हमारा काम बोल रहा : सीएम
निश्चय यात्रा का दूसरा िदन : मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का काम बोल रहा है. लोक शिकायत निवारण व शराबबंदी कानून से हम डिगनेवाले नहीं हैं. मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को मोतिहारी जिला स्कूल के प्रांगण में चेतना […]
निश्चय यात्रा का दूसरा िदन : मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा
मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का काम बोल रहा है. लोक शिकायत निवारण व शराबबंदी कानून से हम डिगनेवाले नहीं हैं. मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को मोतिहारी जिला स्कूल के प्रांगण में चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.19 करोड़ लोगों ने संकल्प पत्र भर शराब न पीने का संकल्प लिया है. इसका प्रभाव भी दिखने लगा है. पड़ोसी प्रदेश झारखंड, यूपी से शराबबंदी की आवाज उठने लगी है. गुजरात ओबीसी की रैली में बिहार जैसा शराबबंदी कानून लागू करने की मांग उठी. ऐसे में ज्ञान की भूमि बिहार में शराबबंदी कानून देश व विदेश के लिए नजीर बनेगा.
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि एक अप्रैल से लागू शराबबंदी कानून से अपराध में गिरावट के साथ गांवों में सामाजिक आर्थिक बदलाव आया है. शराब पीकर घर आनेवाले लोग अब सब्जी और बच्चों के लिए कलम-किताब लेकर घर आते हैं. निश्चय यात्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो वायदा किया उसे एक वर्ष के अंदर शुरू भी कर दिया और जुमलेबाज लोग घोषणा कर पीछे हट गये. वैसे लोगों को लोक सभा के बाद विधानसभा 2015 के चुनाव में सबक सिखाया और वह दिन दूर नहीं जब 2019 के चुनाव में 40 में एक भी सीट जनता नहीं देगी.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि चंपारण से ही गांधी जी ने शराबबंदी के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की थी, जिसे बिहारवासियों के सहयोग से महागंठबंधन सरकार पूरा कर रही है. शराबबंदी के साथ बापू के ग्राम स्वराज का भी सपना साकार होगा. इसको लेकर घर-घर शौचालय व हर घर नल योजना शुरू कर उसे धरातल पर उतारा जा रहा है, जिसका उदाहरण है पूर्वी चंपारण का परसौनी कपूर गांव. उन्होंने कहा कि शराब के धंधेबाज कैसे भी क्यों हों, अब भी धंधा कर रहे हैं, तो संभल जायें नहीं, तो जेल जाना होगा. कानून से नहीं बच सकते. सात निश्चय की चर्चा करते हुए कहा कि लड़कियों के लिए साइकिल व पोशाक योजना आरंभ की तो शिक्षा में बदलाव आया.
सड़क से छूटे हुए टोलों को जोड़ने के लिए 10 हजार करोड़ की योजना शुरू की जा रही है. जनता दरबार की जगह लोक शिकायत निवारण केंद्र खोला गया है. ऐसे में अब लोगों को भटकने की जरूरत नहीं होगी. इससे जुड़े अधिकारियों को उन्होंने वाहन व मोबाइल देने की भी घोषणा की. चेतना सभा में प्रभारी मंत्री डॉ मदन मोहन झा, कृषि मंत्री रामविचार राय, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व डीजीपी पीके ठाकुर ने शराबबंदी कानून को सफल बताया. साथ ही कहा कि लोगों में और जागृति लाने के लिए नये नारे व पोस्टर बनाये जा रहे हैं.
जीएम बीज का इस्तेमाल नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री ने कृषि की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा सरसों बीज उन्नत है, तो जीएम बीज लाने की क्या जरूरत है. इससे लाभ के बजाय नुकसान ही होगा. केंद्र सरकार को उत्पादकता बढ़ाने का काम करना चाहिए. यह सब किसान व आम लोगों के लिए नुकसानदेय है. अगर अपना बीज विलुप्त हुआ, तो विदेशी कंपनियों के बीज हावी होंगे. इसके लिए हमने पीएम को पत्र लिखा है. िफर भी अगर मल्टीनेशनल कंपनियों का बीज लाया गया, तो हम बिहार में इस्तेमाल नहीं होने देंगे.
20 को पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 20 नवंबर को सरकार के एक साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया जायेगा. आठ नवंबर 2015 को चुनाव परिणाम आया था और 20 नवंबर को महागंठबंधन सरकार ने शपथ ली थी. उन्होंने दुहराया कि जनता से जो वायदा किया है, उसे पूरा किया जायेगा. बिजली में सुधार हुआ है. सड़कें बनी है और बन रही है. जल पहुंचाने की योजना भी धरातल पर उतर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement