11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव में किसानों के बीच महिंद्रा ट्रैक्टर का वितरण

मोतिहारी : किसान महोत्सव का आयोजन सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के तात्वावधान में जिला स्कूल प्रांगन में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. करीब दो सौ किसानों के बीच कंपनी द्वारा ट्रैक्टर दिया गया. केन्द्रीय मंत्री ने किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. मंत्री श्री […]

मोतिहारी : किसान महोत्सव का आयोजन सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के तात्वावधान में जिला स्कूल प्रांगन में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. करीब दो सौ किसानों के बीच कंपनी द्वारा ट्रैक्टर दिया गया. केन्द्रीय मंत्री ने किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने देश भर में कृषि यांत्रिकरण को बढावा देने के उदेश्य से वर्ष 2014-15 से कृषि यांत्रिकरण उपमिशन शुरू किया है. जिसका उदेश्य छोटे एवं सीमांत किसान जिनके पास कृषि यंत्रों की उपलब्धता कम है. वहां कृषि यांत्रिकरण को बढावा देना है. छोटी जोत के वे किसान जो महंगी मीशन नही खरीद सकते, उनके लि कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के माध्यम से कृषि मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है.

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने महोत्सव में लगाये गये कृषि यंत्र के स्टॉल का अवलोकन किया. मौके पर मिडिया प्रभारी राजा ठाकुर, डॉ.लालबाबू प्रसाद सहित विधायकगण मौजूद थे.वही महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य संचालन अधिकारी हरीश चौहन एवं सीनियर जेनरल मैनेजर अतुल सिन्हा ने प्रेसवार्त्ता के दौरान कहा कि महिंद्रा देश की टॉप टेन कंपनीयों में एक है. महिंद्रा आज 23 सेक्टर में काम कर रही है. कंपनी किसानों की समृद्धि, उन्नति के लिए लगातार प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें