मोतिहारी : शहर के हृदय स्थली गांधी चौक स्थित यह शो रूम शहर की प्रसिद्ध शो रूम है. 1989 में लिबर्टी के एक्सक्लूसिव शो रूम के रुप में इसका उद्घाटन हुआ था. एक साल के बाद इस शो रूम को मल्टी शो रूम बनाया गया. यहां हर रेंज व हर डिजाईन के जूता-चप्पल उचित दर पर मिलते हैं. यह शो रूम 27 वर्षों से शहरवासियों की सेवा प्रदान कर रहा है. यहां लिबर्टी, एक्शन, रेड चिफ, वुडलैंड, नाइक, एडी-डास, स्पार्की, कोलंबस, कैंपस, फिमिना, पुमा, रोड स्टार,
एफ स्पोर्ट्स के जूते-चप्पल, पर्स, बेल्ट का अनोखा संग्रह देखने को मिलेगा. यहां 500 रूपये की खरीदारी करने पर एक जोड़ा मोजा फ्री में दिया जा रहा है. साथ ही 7 अक्तूबर से चुने हुए आइटम पर 50 प्रतिशत की सेल लगी हुई है. दुकान के प्रो प्रभाकर जायसवाल के मधुर व्यवहार के कारण यह प्रतिष्ठान शहर की शान बनी हुई है. श्री जायसवाल खेलकूद में काफी रूची रखते हैं. वर्तमान में ये स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सहित जिला फुटबॉल संघ के सचिव भी हैं. यह प्रतिष्ठान प्रभात खबर शापिंग फेस्टिबल से जुड़ा हुआ है. यहां से खरीदारी कर आप ईनाम भी जीत सकते हैं.