13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन से 31 बच्चे बीमार

सवंगिया के राउमवि मलाही टोला का मामला तीन बच्चों की हालत चिंताजनक पीएचसी में भरती डाक्टरों के नहीं रहने से लोगों में आक्रोश अस्पताल में विधायक, सीएस, डीइओ व एसडीओ कर रहे कैंप मधुबन (पूचं) : सवंगिया स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलाही टोला में विषाक्त भोजन खाने से 31 बच्चे बीमार पड़े गये.जिसमें तीन […]

सवंगिया के राउमवि मलाही टोला का मामला

तीन बच्चों की हालत चिंताजनक
पीएचसी में भरती
डाक्टरों के नहीं रहने से लोगों में आक्रोश
अस्पताल में विधायक, सीएस, डीइओ व एसडीओ कर रहे कैंप
मधुबन (पूचं) : सवंगिया स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलाही टोला में विषाक्त भोजन खाने से 31 बच्चे बीमार पड़े गये.जिसमें तीन बच्चों की स्थिति चिंताजनक है. वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. बीमार बच्चों को प्रभारी एचएम रवीन्द्र कुमार झा द्वारा स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. 28 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्वस्थ घोषित कर दिया. तीन बच्चे सागर कुमार 8,नीरज कुमार 6, सपना कुमारी 7 को पानी चढ़ाया जा रहा है. उन्हें पेट में ज्यादा दर्द और उल्टी की शिकायत है.
जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे बच्चों को भोजन दिया जा रहा था. प्रथम चक्र में 50 बच्चों को भोजन कराने के बाद द्वितीय चक्र में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को भोजन दिया जा रहा था. इसी दौरान एचएम ने एक बच्चे की थाली में छिपकली देख सभी को खाने से मना कर दिया. जिसके बाद भोजन कर रहे बच्चों को प्रभारी ने एहतियातन नींबू पानी का घोल दिया. जिसके बाद बच्चे उल्टी करने लगे. परिजनों के पहुंचने पर शिक्षक व ग्रामीण बच्चों को आनन-फानन में पीएचसी लाये.
डाक्टरों को नहीं देखकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद शाही,आयुष चिकित्सक जबीबुल्लाह व होमियों पैथ के डॉक्टर मनीष कुमार ने बच्चों का इलाज शुरू किया. बाद में मधुबन के चिकित्सक संतोष कुमार ने इलाज करना शुरू कर दिया. सूचना पर विधायक राणा रणधीर,सीएस डॉ प्रशांत कुमार, डीआइएमओ रवि कुमार, डीइओ जयचंन्द्र श्रीवास्तव, पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, दारोगा रघुनंदन राम, प्रभारी बीईओ जगतानंद चौधरी, मध्याहन भोजन के साधन सेवी रामभरोस साथी, बीआरपी अवधकिशोर प्रसाद, मुखिया दीनानाथ प्रसाद, किशोरी सहनी,चुन्नू सिंह, श्याम कुशवाहा, मो.बहारूदीन, सुरेन्द्र कुमार आदि थे.
बीमार बच्चे : सागर कुमार आठ वर्ष, नीरज कुमार छह वर्ष,सपना कुमारी सात वर्ष है. इसके अलावे किरणजीत कुमार,शाहिद कुमार, सुबोध कुमार, गोलू कुमार,अमिता कुमारी, साहिल कुमार,प्रियंका कुमारी, निभा कुमारी, राजवीर कुमार, अंकित कुमार, आरती कुमारी, कामनी कुमारी, डब्लू कुमार, बेबी कुमारी,मनिका कुमारी, हंसलाल कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें