विद्यापतिनगर : विद्यापतिनगर के मनियारपुर गांव में रविवार को एक महिला को बंधक बना उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने महिला पर खेत में चोरी करने का आरोप लगाया था़ घटना को लेकर उसके पति ने पांच लोगों को नामजद कर हत्या की प्राथमिकी घटहो थाना में दर्ज करायी है़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है़
Advertisement
चोरी के आरोप में महिला की पीट-पीट कर हत्या
विद्यापतिनगर : विद्यापतिनगर के मनियारपुर गांव में रविवार को एक महिला को बंधक बना उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने महिला पर खेत में चोरी करने का आरोप लगाया था़ घटना को लेकर उसके पति ने पांच लोगों को नामजद कर हत्या की प्राथमिकी घटहो थाना में दर्ज करायी है़ पुलिस ने […]
जानकारी के मुताबिक, मनियारपुर पंचायत के वभनगामा निवासी दिनेश राय की 40 वर्षीया पत्नी सीता देवी रविवार को बेटी की तलाश में खेत की तरफ गयी थी. उसकी बेटी अर्द्धविक्षिप्त सी है. घर से बिना बताये कहीं चली जाती है. मृतका के परिजनों ने बताया कि इसी क्रम में सीता देवी को पास के गांव खेदरपुर में खेत में जनेर चोरी करने के आरोप में मदन राय ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद गांव के सामुदायिक भवन पर लाकर बंधक बनाकर पीटा गया.
इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गयी. गंभीर स्थिति में लोग उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अनवर जावेद, एसएचओ राजीव कुमार आजाद, इकबाल अहमद खां मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
डीएसपी अनवर जावेद ने बताया कि मृतका बेटी की खोज करने खेत की ओर गयी थी़. इस पर खेत मालिक ने सब्जी तोड़ने व जनेर काट लेने का आरोप लगा कर उसकी पिटाई की. इससे उसकी
चोरी के आरोप में
मौत हो गयी . उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मृतका के पति दिनेश राय ने खेदरपुर गांव के मदन राय सहित चार लोंगो को नामजद कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ आरोपित फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
महिला पर लगाया जनेर चोरी करने का आरोप
पति ने पांच लोगों पर
दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement