13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में दो नक्सली गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चकिया व मेहसी के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में वांछित दो हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पकड़ीदयाल से उस समय हुई जब ये संगठन को नये सिरे से मजबूत करने को लेकर बैठक कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों में मुफस्सिल थाना के झिटकहियां […]

मोतिहारी : मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चकिया व मेहसी के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में वांछित दो हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पकड़ीदयाल से उस समय हुई जब ये संगठन को नये सिरे से मजबूत करने को लेकर बैठक कर रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों में मुफस्सिल थाना के झिटकहियां का तुलसी राम व लखौरा सेमरा का संजय राय है. एक अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

जानकारी के अनुसार, घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर कुकर बम मिलने की घटना की जांच के दौरान तीन लोगों का लोकेशन मिला. इसके आधार पर एएसपी अभियान राजीव कुमार, सीआरपीएफ के मिंटू सिंह, घोड़ासहन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व पकड़ीदयाल
चकिया रेलवे ट्रैक
थानाध्यक्ष ने लोकेशन की टोह लेते हुए पकड़ीदयाल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. एएसपी अभियान श्री कुमार ने बताया कि तुलसी राम व संजय राय से दो मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर अन्य नक्सलियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
संगठन विस्तार में जुटे थे दोनों
शांत हो चले पूर्वी चंपारण में तुलसी व संजय संगठन करने में जुटे थे. उनके साथ जेल से छूटे कुछ और नक्सली थे, जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों की खोज पुलिस चकिया-मेहसी के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना में कर रही थी. उक्त घटना मई 2014 की है.
मोबाइल में नंबरों की होगी जांच
गिरफ्तार नक्सलियों से बरामद दो मोबाइल को प्रिंट के साथ उसमें दर्ज नंबरों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल से कई मामलों का खुलासा हो सकता है. एएसपी ने बताया कि दोनों ने घोड़ासहन की घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.
मई 2014 में हुई थी घटना
पकड़ीदयाल से हुई गिरफ्तारी, दो मोबाइल भी बरामद
नक्सली संगठन विस्तार
में जुटे थे दोनों
घोड़ासहन घटना से दोनों
ने किया इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें