मोतिहारी : सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर जिले में थीम पार्क बनाने की प्रकिया तेज कर दी गयी है.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से यह पार्क बनेगा जहां पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा.
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है और तुरकौलिया,बंजरियया,कोटवा आदि प्रखण्डों में जमीन की खोज हो रही है.इसके लिए एक सौ एक एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी और जमीन मिलते ही विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा.बताया कि संबंधित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक हिदायतें दे दी गयी हैं.