सिकरहना (मोतिहारी) : ढाका थाना के जमुआ गांव में सोमवार की देर शाम पूजा पंडाल का लाउड स्पीकर बांधने व बजाने के विवाद में दो गुटों में जमकर पथराव हुआ़ साथ ही पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है.
Advertisement
ढाका में पथराव व फायरिंग पूजा पंडाल में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर भिड़े दो गुट
सिकरहना (मोतिहारी) : ढाका थाना के जमुआ गांव में सोमवार की देर शाम पूजा पंडाल का लाउड स्पीकर बांधने व बजाने के विवाद में दो गुटों में जमकर पथराव हुआ़ साथ ही पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. तनाव को देखते हुए […]
जानकारी के अनुसार, गांव में पूजा पंडाल का लाउड स्पीकर कुछ दूर तक बांधा जा रहा था. इसका एक गुट ने विरोध किया व ढाका थाना पुिलस काे सूचना दी. सूचना के बाद ढाका पुिलस गांव पहुंची. वहां लाउड स्पीकर उतारने को लेकर विवाद बढ़ता गया और देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग आपस में उलझ पड़े. इस बीच दोनों गुट के लोगों ने जमकर पथराव भी किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय को तत्काल सूचना दी गयी.
इसके पूर्व ढाका के अलावा अनुमंडल पुिलस डीएसपी बमबम चौधरी के नेतृत्व में पहुंची. तब जाकर आक्रोशित लोगों को रोका जा सका. दहशत में दोनों गुट के लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. दोनों गुट के लोग एक-दूसरे पर पथराव व फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने
ढाका में पथराव
बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. अतिरिक्त पुलिस हल के लिए जिला मुख्यालय को सूचना भेजी गयी है. इधर, सूचना के बाद जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल की ओर भेजा गया है. इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गयी है़
जमुआ गांव की घटना
मौके पर कैंप कर रही पुिलस
स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में
एक गुट ने की पांच राउंड फायरिंग
सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement