रक्सौल : नेपाल के चितवन जिले के दाहेचक गांव के पास रविवार की देर शाम नेपाल के पूर्व गृहमंत्री माधव प्रसाद घिमरे की स्कॉर्पियो त्रिशुली नदी में गिर गयी. इससे माधव प्रसाद समेत उनके परिजन नदी में बह गये. घटना के बाद गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन पूर्व मंत्री व उनके परिजनों को नहीं खोजा जा सका. हालांकि, उनकी मां व सुरक्षा गार्ड का शव बरामद कर लिया गया है. पूर्व गृहमंत्री का परिवार बा9च/1531 नंबर की स्कॉर्पियो से मुक्तिनाथ दर्शन के बाद पोखरा के रास्ते काठमांडू वापस लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना में घायल चालक पुलिस हवलदार
Advertisement
त्रिशुली नदी में गिरी स्कॉर्पियो, पूर्व गृहमंत्री समेत चार लापता
रक्सौल : नेपाल के चितवन जिले के दाहेचक गांव के पास रविवार की देर शाम नेपाल के पूर्व गृहमंत्री माधव प्रसाद घिमरे की स्कॉर्पियो त्रिशुली नदी में गिर गयी. इससे माधव प्रसाद समेत उनके परिजन नदी में बह गये. घटना के बाद गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन पूर्व मंत्री व उनके […]
त्रिशुली नदी में गिरी…
विष्णु राई का इलाज शिक्षण अस्पताल भरतपुर में कराया जा रहा है.
मौके पर कैंप कर रहे चितवन के डीएम विनोद प्रकाश सिंह ने बताया कि रात के 1:30 बजे से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण परेशानी हो रही है. ऑपरेशन में नेपाली सेना की टीम को भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लेकर दो किमी के दायरे में विभिन्न जगहों पर नेपाली सेना, नेपाल सशस्त्र पुलिस व जनपद पुलिस की टीम को तैनात किया गया है. वहीं, इस घटना से पूर्व उसी स्थान पर एक ट्रक भी नदी में गिरा था, जिसकी तलाश नहीं हो पायी है. घटना में पूर्व गृहमंत्री घीमरे व उनके तीन भाई भी नहीं मिल रहे हैं. पूर्व गृहमंत्री की मां 80 वर्षीय चैतन्य कुमारी घीमरे व सब इंस्पेक्टर रामचंद्र कार्की का शव बरामद कर लिया गया है.
नेपाल के चितवन जिले में हुआ हादसा
मुक्तिनाथ दर्शन के बाद पोखरा के रास्ते काठमांडू लौट रहा था परिवार
– काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement