मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला से पुलिस ने शातिर राणा सिंह के तीन शागिर्दों को गिरफ्तार किया है. ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. उनके पास से हथियार व कारतूस भी मिला है. सोने व चांदी का आभूषण भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में सचिन सिंह पकड़ीदयाल के थरबीटिया पंचायत के मुखिया माधव सहनी पर फायरिंग में शामिल था. इस कांड में इस्तेमाल आपाची बाइक भी उसके पास से रिकवर
Advertisement
शातिर अपराधी राणा सिंह के तीन शागिर्द गिरफ्तार
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला से पुलिस ने शातिर राणा सिंह के तीन शागिर्दों को गिरफ्तार किया है. ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. उनके पास से हथियार व कारतूस भी मिला है. सोने व चांदी का आभूषण भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में सचिन सिंह पकड़ीदयाल […]
शातिर अपराधी राणा
हुआ है.
सचिन ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह शातिर राणा सिंह के साथ थरबीटिया कांड में शामिल था. उसके साथ शहर के गायत्री नगर के अभिषेक सिंह व करण सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है. अभिषेक रेल डकैती में शामिल रहा है. उसने राणा सिंह के साथ मिलकर एनएच-28 स्थित टाटा मोटर्स में बम से हमला किया था. इस मामले में जेल भी गया था.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी शातिर राणा सिंह के शागिर्द हैं. एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सचिन के बेलबनवा स्थित आवास पर इकठ्ठे हुए थे. पुलिस की स्पेशल टीम को अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली. पुलिस की घेराबंदी से पहले राणा सिंह, शिवहर का अमित सिंह व कल्याणपुर गरीबा का विकास सिंह निकल चुके थे. तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, पहाड़पुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, आदापुर के संचिव कुमार, पचपकड़ी के सुनील कुमार व नगर थाना के दारोगा संजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे. पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
यह हथियार बरामद
दो देसी पिस्टल, 54 जिंदा कारतूस, सात मोबाइल, एक अल्टो कार, एक आपाची बाइक, एक फाइटर, एक हजार कैश के अलावा सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. पुलिस बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है.
बेलबनवा में पुलिस ने की छापेमारी
दो देसी पिस्टल, 54 पीस कारतूस व सात मोबाइल जब्त
पकड़ीदयाल थरबीटिया कांड में शामिल था गिरफ्तार सचिन
बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे सभी
मौके से शातिर राणा सिंह सहित तीन अपराधी हुए फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement