चोरों ने शिवपूजन की पशु दाना दुकान का तोड़ा ताला
Advertisement
मीना बाजार में दुकान का ताला तोड़ 1.70 लाख की चोरी
चोरों ने शिवपूजन की पशु दाना दुकान का तोड़ा ताला व्यवसायी ने नगर थाना में दर्ज कराया केस मोतिहारी : शहर के मीना बाजार में चोरों ने शिवपुजन कुमार के दुकान का ताला तोड़ एक लाख 70 हजार कैश गायब कर दिया. घटना को लेकर व्यवसायी ने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज […]
व्यवसायी ने नगर थाना में दर्ज कराया केस
मोतिहारी : शहर के मीना बाजार में चोरों ने शिवपुजन कुमार के दुकान का ताला तोड़ एक लाख 70 हजार कैश गायब कर दिया. घटना को लेकर व्यवसायी ने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि मीना बाजार तेल मंडी में उसकी पशु दाना की दुकान है. ग्रामीण क्षेत्रों में पशु दाना सप्लाइ करता है. लहना का एक लाख 70 हजार कैश वसूली कर काउंटर में रखा था. रात होने के कारण पैसा काउंटर में रख घर चला गया. अगले दिन दुकान खोलने पहंुचा तो ताला टुटा हुआ था. दुकान के अंदर सारा समान बिखरा था.
वहीं गल्ला अलग फेंका हुआ था. गल्ला से पैसा गायब था. उसका कहना है कि चोर ताला तोड़ सामने से दुकान में घुसे, उसके बाद पीछे का करकट तोड़ कैश लेकर फरार हो गये.नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है.बहुत जल्द घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को चिन्हित उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यहां बताते चले कि शहर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही. चोर बंद घर व दुकानों को निशाना बना रहे है. चोरी की घटना से पुलिस की रात्री गश्ती पर सवार उठने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement