अनुमंडलस्तरीय विकास अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
Advertisement
डीएओ सहित चार अधिकारियों से होगा जवाब-तलब
अनुमंडलस्तरीय विकास अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न 15 विभागों की हुई समीक्ष मोतिहारी : सदर एसडीओ कार्यालय में बुधवार को संपन्न हुई अनुमडलस्तरीय विकास अनुश्रवण समिति की बैठक में 15 विभागों के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, सामाजिक सुरक्षा,स्वास्थ्य,खाद्य एवं उपभोक्ता, गृह, लघु सिंचाई, ग्रामीण कार्य विभाग,शिक्षा व […]
15 विभागों की हुई समीक्ष
मोतिहारी : सदर एसडीओ कार्यालय में बुधवार को संपन्न हुई अनुमडलस्तरीय विकास अनुश्रवण समिति की बैठक में 15 विभागों के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, सामाजिक सुरक्षा,स्वास्थ्य,खाद्य एवं उपभोक्ता, गृह, लघु सिंचाई, ग्रामीण कार्य विभाग,शिक्षा व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण से जुड़े योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और लक्ष्य के अनुकूल कार्य करने की हिदायत अधिकारियों को दी गयी.
इस दौैरान कई लापरवाह अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाये गये और सदस्यों ने सदन से कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी व लघुु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित पाये गये.इस कारण उनके द्वारा किये गये विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा नहीं हो पायी.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर के विधायक प्रमोद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उनसे स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव डीएम को दिया.मौके पर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल,नरकटिया के विधायक डा.शममीम अहमद,हरसिद्धि के विधायक राजेन्द्र राम,कल्याणपुर के विधायक सचिन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement