गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
Advertisement
सिरहा हत्याकांड में पुलिस ने बनाया 12 को नामजद
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी भिखारी सहनी के पुत्र के बयान पर छह नामजद व सात अज्ञात पर प्राथमिकी पकड़ीदयाल : पकड़ीदयाल के सिरहा गांव में हुई हत्याकांड के बाबत तत्कालीन थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी के बयान पर 12 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. श्री चौधरी के बयान पर कांड संख्या 120/16 के […]
भिखारी सहनी के पुत्र के बयान पर छह नामजद व सात अज्ञात पर प्राथमिकी
पकड़ीदयाल : पकड़ीदयाल के सिरहा गांव में हुई हत्याकांड के बाबत तत्कालीन थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी के बयान पर 12 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. श्री चौधरी के बयान पर कांड संख्या 120/16 के तहत चिरैया थाना के हरिहरा गांव निवासी विक्की कुमार, हजार गांव के अभिषेक कुमार, भलुअहिया गांव के हेमंत कुमार, चमही गांव के अभिषेक कुमार, पताही नन्हकार के टुन्ना सिंह, रामगढ़वा के राजू सिंह राठौर, अकौना के सुमन सिंह,
सिरहा के राकेश सिंह, चमही के विजय सिंह तथा अनिकेत उर्फ आनंद सिंह, अजगरी के कुंदन सिंह एवं कपूर पकड़ी के गोलू कुमार को नामजद बनाया है. इसके अलावा मृतक भिखारी सहनी के पुत्र के बयान पर छह नामजद एवं सात अज्ञात पर कांड संख्या 121/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बता दें कि बीते 26 अगस्त को बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर स्वचालित हथियार से गोलिया बरसा कर भिखारी सहनी, राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा, मुनटुन कुमार एवं चम्पा देवी को घायल कर दिया. उक्त सभी घायलों की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष वैद्यनाथ चौधरी को लाईन हाजिर कर दिया.
पुलिस ने छापेमारी कर कांड संख्या 121/16 के तीन आरोपित सिरहा गांव निवासी शिवनारायण सहनी, मदन सहनी एवं विलास सहनी को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement