11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किया सवाल, कहां से आया अपराधियों के पास एके-47

मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सिरहा कटास गांव की घटना हाल के दिनों में बिहार की बड़ी घटना है. चार लोगों की अत्याधुनिक हथियार से हत्या कर दी गयी और पुलिस घटना के सही तथ्य को उजागर करने की बजाय नया मोड़ दे रही है. 14 वर्ष पूर्व की […]

मोतिहारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सिरहा कटास गांव की घटना हाल के दिनों में बिहार की बड़ी घटना है. चार लोगों की अत्याधुनिक हथियार से हत्या कर दी गयी और पुलिस घटना के सही तथ्य को उजागर करने की बजाय नया मोड़ दे रही है. 14 वर्ष पूर्व की घटना से इसे जोड़ना गलत है. उन्होंने सवाल किया कि बिहार में आधुनिक हथियार कहां से आ रहे हैं. श्री मोदी सिरहा कटास गांव में रविवार को मृतकों के परिजनों से मिलने के

बाद पकड़ीदयाल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पकड़ीदयाल में भी घटनाएं बढ़ी हैं, तो पुलिस क्या कर रही है. घटना का अरोपित सात वर्षों से फरार है, तो पुलिस क्यों नहीं पकड़ रही है. उन्होंने बिहार में गिरते कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश जी व लालू जी के गंठजोड़ में अपराध बेकाबू है. अधिकारी अपनी नाकामी को छिपाने के लिए घटना को नया मोड़ दे रहे हैं. श्री मोदी ने सवाल किया कि पकड़ीदयाल व आसपास के क्षेत्र में सक्रिय आजाद हिंद फौज, इंडियन फाइटर्स क्लब का गठन कैसे हुआ.
अगर संगठन गलत कार्य कर रहे हैं, तो पुलिस मूकदर्शक क्यों है. पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना को कुछ लोग राजनीति रंग दे रहे हैं, जिन्हें जनता जान चुकी है. श्री मोदी ने अपराधियों के साथ दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग उठायी.
मौके पर विधायक रामचंद्र सहनी, ई. राणा रणधीर सिंह, प्रमोद कुमार, सचिंद्र सिंह, बबलू गुप्ता, जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, अब्दुल रहमान, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, पवन जायसवाल, अखिलेश सिंह, राजेंद्र गुप्ता, राजा ठाकुर, मनोज जायसवाल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें