14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारी शिक्षकों ने डीइओ व डीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी

मोतिहारी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक का आमरन अनशन पांचवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. आक्रोशित शिक्षकों ने न केवल डीइओ कार्यालय, डीपीओ स्थापना, लेखा एवं योजना कार्यालय सहित डीपीओ माध्यमिक कार्यालय में तालाबंदी की. बल्कि शिक्षकों से वार्त्ता करने डीईओ कार्यालय पहुंची डीपीओ माध्यमिक शिक्षा वर्षा व डीपीओ स्थापना नारद कुमार द्विवेदी […]

मोतिहारी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक का आमरन अनशन पांचवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. आक्रोशित शिक्षकों ने न केवल डीइओ कार्यालय, डीपीओ स्थापना, लेखा एवं योजना कार्यालय सहित डीपीओ माध्यमिक कार्यालय में तालाबंदी की. बल्कि शिक्षकों से वार्त्ता करने डीईओ कार्यालय पहुंची डीपीओ माध्यमिक शिक्षा वर्षा व डीपीओ स्थापना नारद कुमार द्विवेदी को भी धरना स्थल पर रोके रखा. शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय के मेन गेट पर भी तालाबंदी की. इधर, डीइओ व डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी होने के कारण सभी कार्यालयों के कार्य बाधित रहा.

शिक्षकों का आक्रोश देखते हुए लिपिक अपने-अपने कमरे से बाहर निकल गये थे और उसके बाद शिक्षक कार्यालयों में ताला जड़ देते थे.

इधर, अनशन पर बैठे जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, नवनीत प्रकाश भारती, ओमप्रकाश यादव की स्थिति बिगड़ती जा रही है पर इनकी सुध लेने न ही प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे और न ही मेडिकल टीम ने ही सुध ली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्र निमाता अपनी मांगों के समर्थन में अनशन पर है न विभाग के पदाधिकारी विद्यालय जांच कर शोषण में लिप्त है.

आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के निर्देश को जिले के कोई बीईओ मानने को तैयार नहीं है. भ्रष्टाचार को इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है. मौके पर कोषाध्यक्ष मोहमद फखरूद्दीन, ठाकुर मुरारी, सतीश सिंह, ललिता कुमारी, सुमन रमण, संगीता कुमारी, जावेद अहमद, रामएकबाल सहनी, सुधीर यादव, ध्रुव प्रसाद, मनीष कुमार सहित अन्य शिक्षक डटे हुए हैं.

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व स्थापना को बनाया बंधक
29 अगस्त से विद्यालयों में पठन-पाठन बंद करने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें