मोतिहारी : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रथम एक्सक्यूटिव काउंसिल में स्थानीय पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य डा कर्मात्मा पाण्डेय को दस सदस्यीय समिति में तीन वर्षो के लिए सदस्य बनाया गया है. प्राचार्य श्री पाण्डेय को केविवि के प्रथम संचालन समिति में सदस्य बनाये जाने पर पीयूपी कॉलेज के शासी निकाय के सचिव किशोर पाण्डेय,
एमएस कॉलेज के डा रत्नेश आनंद, नगर विधायक प्रमोद कुमार, डा शिवजी सिंह निदेशक दूरस्थ शिक्षा बिहार विश्वविद्यालय, प्रो डा रत्नेश मिश्र रजिस्टार बिहार विश्वविद्यालय, प्रो डा कल्याण झा विकास पदाधिकारी बिहार विश्वविद्यालय, प्रो डा सतीश राय प्रॉक्टर, ई. विभूति नारायण सिंह, गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी, नगदाहां सेवा समिति अध्यक्ष मुन्ना गिरि सहित अन्य ने बधाई दी है.