मोतिहारी : जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए खरीदी गयी दवा एक बार सुर्खियों में है. करीब 15 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने विभागीय आदेशों की धज्जियां उडाते हुए एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से दवा खरीदी गयी है तो दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशों को ठेंगा दिखाया गया है.जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है और ऐसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
सौंपे ज्ञापन में अध्यक्ष ने बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को एक लाख रूपये की दवा खरीदने का आदेश जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया था लेकिन इसके विपरित बनकटवा,घोडासहन,हरसिद्धि,,चिरैया व मधुबन सहित 15 स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने एक लाख की जगह इस मद की राशि को डायवर्ट कर 20 से 25 लाख रूपये की दवा की खरीददारी गलत ढंग से कर लिया.वैसे कंपनी से दवा की खरीददारी की गयी जो बलेक लिस्टेड है.उसका भुगतान भी कर दिया गया है.अध्यक्ष ने इस मामले में राशि वसूली करने व दोषियों पर मुकदमा करने का अनुरोध किया है.