व्रेथ एनालाइजर जांच में चार पियक्कड़ पकड़ाये
Advertisement
शराब जब्त, दो बाइक सवार गिरफ्तार
व्रेथ एनालाइजर जांच में चार पियक्कड़ पकड़ाये मोतिहारी : नेपाल से देसी शराब की तस्करी करते सीमाई प्रखंड घोड़ासहन के भसेडवा गांव चौक से बाइक सवार दो तस्कर पकड़े गये. वही थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों में हुयी कार्रवाई में चार पियक्कड़ पकड़े गये हैं. उत्पाद पुलिस ने दस बोतल नेपाली देशी शराब के साथ […]
मोतिहारी : नेपाल से देसी शराब की तस्करी करते सीमाई प्रखंड घोड़ासहन के भसेडवा गांव चौक से बाइक सवार दो तस्कर पकड़े गये. वही थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों में हुयी कार्रवाई में चार पियक्कड़ पकड़े गये हैं. उत्पाद पुलिस ने दस बोतल नेपाली देशी शराब के साथ अनील कुमार व दिनेश दास को पकड़ा. अनील सुगौली के विशुनपुरवा का रहने वाला है. वह बाइक चला रहा था. तलाशी के दौरान बाइक पर पीछे बैठे दिनेश के पास से शराब बरामद हुआ. उत्पाद टीम ने बाइक संख्या बीआर 05 के 3519 को जब्त कर लिया है. इसकी पुष्टि करते हुए अधीक्षक उत्पाद केशव कुमार झा ने बताया कि पकड़ा गया दोनों तस्कर शराब के नशे में थे. जांच के बाद मामले मे दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
छापेमारी टीम का नेतृत्व उत्पाद सब इंस्पेक्टर राजकुमार एवं संजय कुमार सिंह कर रहे थे. उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई में भसेड़वा गांव निवासी विजय कुमार, एवं कूमिनिया धांगड़ टोली का जामुन माझी पकड़ा गया. सभी की व्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. जांच में अल्कोहल पीने की शिकायत पर चार पियक्कड़ को हिरासत में लेते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया.
तीन शराबी गिरफ्तार, जेल: डुमरियाघाट ़ स्थानीय पुलिस ने रामपुर खजुरिया उत्पाद चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान तीन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों की पहचान यूपी आजमगढ़ जिले के देव गांव थाना के हौसील प्रसाद यादव, दशरथ विश्वकर्मा व मनोज विश्वकर्मा के रूप में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement