20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 लाख के गबन में फंसीं फुलवार की पैक्स अध्यक्ष

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दर्ज करायी एफआइआर पैक्स अध्यक्ष पर 1527 क्विंटल चावल नहीं लौटाने का आरोप ढाका व पहाड़पुर में भी दो-दो पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी मोतिहारी/बंजरिया : फुलवार पैक्स अध्यक्ष इंदु देवी 32 लाख रुपये के चावल गबन के आरोप में फंस गयी हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी किशोर कुमार ने उनके खिलाफ बंजरिया […]

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दर्ज करायी एफआइआर

पैक्स अध्यक्ष पर 1527 क्विंटल चावल नहीं लौटाने का आरोप
ढाका व पहाड़पुर में भी दो-दो पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी
मोतिहारी/बंजरिया : फुलवार पैक्स अध्यक्ष इंदु देवी 32 लाख रुपये के चावल गबन के आरोप में फंस गयी हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी किशोर कुमार ने उनके खिलाफ बंजरिया थाना ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
किशोर कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष इंदु देवी ने 6173 क्विंटल धान राज्य सरकार को लौटा दिया है. बाकी 2280 क्विंटल धान को चावल बनाकर राज्य
32 लाख के
खाद्य निगम को लौटाना था. पैक्स को 1527 क्विंटल 10 किलो चावल निगम को लौटाना था. विभाग की ओर से बार-बार सूचना देने के बावजूद पैक्स के चावल नहीं लौटाने पर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त पैक्स को राज्य सरकार की ओर से विशेष सुविधाएं दी गयी हैं. इसलिए उन्हें ज्यादा धान दिया गया था. मामले में थाना प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. इसके अलावे पहाड़पुर में दो व ढाका के रामचंद्र सहित दो पैक्स अध्यक्षों पर भी जिला सहकारिता पदाधिकारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. इन पर भी धान उठाव कर चावल नहीं देने का मामला है. इस कार्रवाई से पैक्स अध्यक्षों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें