10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगेंेगे 23 कैमरे, तीन घूमकर लेंगे तस्वीर

चौकसी. तीसरी आंख से होगी मोतिहारी रेलवे स्टेशन की निगरानी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को ले रेलवे प्रशासन ने नये सिरे से सर्वे कर रही है. इसको ले रेलवे जोन हाजीपुर से आये इंजीनियरिंग सेल के अधिकारियों ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मोतिहारी : ए ग्रेड’ दर्जा […]

चौकसी. तीसरी आंख से होगी मोतिहारी रेलवे स्टेशन की निगरानी

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को ले रेलवे प्रशासन ने नये सिरे से सर्वे कर रही है. इसको ले रेलवे जोन हाजीपुर से आये इंजीनियरिंग सेल के अधिकारियों ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
मोतिहारी : ए ग्रेड’ दर्जा प्राप्त बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की निगरानी तीसरी आंख से होगी. संवेदनशील रेलवे स्टेशनों में शामिल मोतिहारी स्टेशन पर सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे.
सीसीटीवी कैमरा लगाने की रेलवे प्रशासन से मंजूरी मिल गयी है. इसको लेकर नये सिरे से सर्वे का कार्य चल रहा है. इस कड़ी में रेलवे जोन हाजीपुर से आये सिग्नल एवं बिजली विभाग(एसएनजी) के अधिकारीक टीम ने स्टेशन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने रेलवे के स्थानीय सिग्नल एवं बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ मिलकर स्टेशन का सर्वे किया. इस दौरान इंजिनियर की टीम ने स्टेशन के प्रवेश द्वार सहित सुरक्षा के मद्देनजर सर्वे कर अलग-अलग प्वाइंट को नोट किया. जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में कूल 23 सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. स्टेशन के तीन प्वाइंट पर मूवेबल एवं अन्य 20 जगहों पर स्थायी कैमरा लगेगी. सीसीटीवी कैमरा स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म के अलावे मुख्य प्रवेश द्वार के बाहरी परिसर में भी होगा.
आरपीएफ करेगी मॉनीटरिंग : सीसीटीवी कैमरा की मॉनीटरिंंग रेल सुरक्षा बल के हाथ में होगा. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ थाना में सीसीटीवी कैमरा से जुड़ी एलसीडी लगेगी. जहां ड्यूटी पर तैनात जवान सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियों फुटेज से स्टेशन की निगेहबानी करेंगे.
पकड़ी जायेगी चोरी, अनुसंधान में मदद : सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद स्टेशन पर होनी वाली चोरी, पॉकेटमारी, बैग लिफ्टिंग एवं चेन स्नैचिंग, नशा खुरानी आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान हो सकेगी. इसके
आधार पर घटनाओं के
अनुसंधान में सुरक्षा एजेंसियों को सहूलियत होगा. इससे पहले बाइक चोरी सहित अन्य कई ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान नहीं होने के कारण कार्रवाई में सुरक्षा एजेंसियों को परेशानी होती रही है.
सीसीटीवी लगाने को लेकर नये
सिरे से हुआ सर्वे
सर्वे को मोतिहारी पहुंची हाजीपुर रेलवे की टीम
लिया जायजा, चिह्नित किये गये प्वाइंट
23 सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए रेल को सौंपी रिपोर्ट
टीम ने िलया जायजा
सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. स्टेशन की निगरानी में 23 सीसीटीवी कैमरा लगेगी. रेलवे जोन हाजीपुर से आये अधिकारिक टीम ने स्टेशन का जायजा लिया है. उम्मीद है कि शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे.
राजीव कुमार, सेक्शन इंजीनियर( सिग्नल), बापूधम मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें