तुरकौलिया : चुनावी रंजीश को लेकर हारे व जीते समर्थकों के बीच मारपीट हुई. जहां दोनों पक्षों से चार लोग मामूली रूप से घायल हुए. दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के सरपंच योगेंद्र सिंह व पूर्व सरपंच के पति मिन्हाज आलम का नाम शामिल है. वही एक पक्ष बलही निवासी मंजर आलम ने थाना में आवेदन देकर मठवा गांव के सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जिसमें संजय सिंह, अजीत कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, सरपंच योगेंद्र सिंह समेत सात का नाम शामिल है. वही दूसरे पक्ष के संजय कुमार सिंह ने बलही के छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मोहमद बब्लू, मोहमद रेयाज, मंजर सरपंच पति, मोहमद मिन्हाज शामिल है. थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंससारी ने बताया दोनों पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाइ की जा रही है.