मोतिहारी : गांधी संग्रहालय के समीप मंगलवार को इंकलाबी नौजवान सभा इनौसा के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना मुख्य रूप से टॉपर्स घोटाला के खिलाफ शिक्षा बचाओ-रोजगार दो अभियान के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुड्डू अंसारी की अध्यक्षता में दिया गया. कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया.
धरना को छात्र, नौजवानों व आम जनों ने संबोधित किया. जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र में राज्य नेताओं के संरक्षण में खुल कर फर्जीवाड़ा हो रहा है. साथ ही रामगढ़वा व पीपरा बलात्कार कांड के दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिये अविलंब सजा दिलाने के साथ पीड़िता को निर्भया फंड के तहत 10 लाख मुआवजा देने की मांग की गयी. साथ ही साक्ष्य छुपाने वाले अधिकारियों पर मुकदमा कर कार्रवाई करने की बात कही गयी.
धरना को संबोधित करने वालों में मधुसूदन कुमार सिंह, नवनित कुमार, कुंदन कुमार, मधुरेश कुमार, रत्नेश कुमार, भैरव दयाल सिंह, राधव सिंह, रूपलाल शर्मा, दिनेश प्रसाद, जीतलाल सहनी शामिल है.