Advertisement
मोतिहारी से अगवा कपड़ा व्यवसायी शिवहर से बरामद
मोतिहारी : पचपकड़ी के कपड़ा व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी को अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है. उसकी आंख पर पट्टी बांध अपहर्ता शिवहर के पिपराही ललुआ ब्रह्म स्थान के पास शुक्र वार की सुबह करीब आठ बजे छोड़ फरार हो गये. व्यवसायी को उसका मोबाइल भी वापस कर गये. मुक्त व्यवसायी ने मोबाइल से परजिनों को […]
मोतिहारी : पचपकड़ी के कपड़ा व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी को अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है. उसकी आंख पर पट्टी बांध अपहर्ता शिवहर के पिपराही ललुआ ब्रह्म स्थान के पास शुक्र वार की सुबह करीब आठ बजे छोड़ फरार हो गये. व्यवसायी को उसका मोबाइल भी वापस कर गये. मुक्त व्यवसायी ने मोबाइल से परजिनों को सूचना दी.
सूचना पर शिवहर पहुंची मोतिहारी पुलिस ओमप्रकाश को लेकर वापस लौटी. एसपी जीतेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस दिबस के कारण अपराधियों ने व्यवसायी को मुक्त किया है. उसका अपहरण शिवहर व सीतामढी के अपराधियों ने फिरौती के लिए किया था. घटना में व्यवसायी के कुछ रिश्तेदार के अलावा करीबी लोगों की भूमिका संदिग्ध है.
व्यवसायी को अगवा करने वाले गिरोह सहित उसके संदिग्ध रिश्तेदारों व परिचित लोगों की पहचान हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए सिकरहना व पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में शिवहर और सीतामढ़ी में छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया कि व्यवसायी की ससुराल शिवहर व ननिहाल सीतामढी में है. वह हमेशा ससुराल व ननिहाल जाता था.
वहीं से ने उसको टारगेट किया, उसके बाद 15 जून की रात करीब 8:30 बजे स्कार्पियों पर सवार होकर पचपकड़ी के भंडार पेट्रोल पंप के पास से उसको अगवा किया गया. उन्होंने कहा, घटना चिुनावी रंजिश का नतीजा नहीं है. अपराधियों ने सिर्फ फिरौती के लिए ही व्यवसायी को अगवा किया था. एसपी ने कहा कि गैंग लीडर के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों की भूमिका सामने आयेगी.
दी अंजाम भुगतने की धमकी
अपहर्ताओं ने व्यवसायी को मुक्त करते समय पुलिस के सामने जुबान खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. एसपी ने कहा कि अपराधियों की धमकी को लेकर व्यवसायी के घर पर एक सेक्सन फोर्स तैनात कर दी गयी है. ओम प्रकाश व उसके परिवार को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. थानाध्यक्ष को व्यवसायी की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कड़ी सुरक्षा घेरे में व्यवसायी ओमप्रकाश व उसके पिता बृजमोहन प्रसाद को पैतृक गांव भंडार भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement