14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा बरियारपुर में दो घरों से दो लाख की चोरी

मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत छोटा बरियारपुर के विरसा नगर में चोरों ने दो घरों से दो लाख की संपत्ति गायब कर दी. गृहस्वामी की मौजूदगी में चोरों ने बेखौफ घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना सोमवार सुबह तीन बजे के आसपास की है. घटना को लेकर गृहस्वामी सुजीत कुमार ने […]

मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत छोटा बरियारपुर के विरसा नगर में चोरों ने दो घरों से दो लाख की संपत्ति गायब कर दी. गृहस्वामी की मौजूदगी में चोरों ने बेखौफ घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना सोमवार सुबह तीन बजे के आसपास की है. घटना को लेकर गृहस्वामी सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन दिया है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोर उनके व बड़े साले के घर में घुस करीब दो लाख की संपत्ति गायब कर फरार हो गये. सुजीत के घर से 55 हजार नकद, एक लैपटॉप, एक कैमरा, दो कीमती मोबाइल व बीआर29एम/4248 नंबर की बाइक की चोरी हुई है. वहीं, चोरों ने गोदरेज आलमीरा तोड़ने का प्रयास किया. संयोग आलमीरा नहीं टूटा. आलमीरा में लाखों का जेवरात था. चोरी की दूसरी घटना में सुजीत के बड़े साले के घर को चोरों ने निशाना बनाया. यहां, पांच हजार नकद व एक सरकारी मोबाइल गायब कर दिया. छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष
विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
यहां बताते चले कि क्राइम मीटिंग में एसपी जितेंद्र राणा ने शहर में चोरी का बढ़ता ग्राफ देख नाराज हुए थे. उन्होंने नगर, छतौनी, अरेराज, चकिया व रक्सौल थाना में चोरी रोकने के लिए बाइकर्स टीम गठित करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक उन पांचों थाना में बाइकर्स टीम का गठन नहीं हुआ है. निर्देश था कि बाइकर्स टीम गठित कर शहरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में रात्रि गश्ती करानी है. क्राइम मीटिंग में सबसे अधिक उन्हीं पांच थाने में चोरी ग्राफ बढ़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें