हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के धवही टोला बौद्धी माई स्थित धनौती नदी से स्थानीय पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बंजरिया निवासी बिहारी यादव के रूप में की गयी है. मृतक के भाई टुनटुन यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरा भाई बिहारी यादव भैंस की खरीद बिक्री करता था. वह छह जून को भैंस खरीदने उक्त गांव गया था. जहां अपने संबंधी ध्रुव यादव के यहां खाना खाया.
खाना खाकर दूसरे जगह भैंस खरीदने चला गया. रास्ते में रामप्रवेश पटेल की बाइक से उसे ठोकर लगी. वह घायल होकर गिर गये. रामप्रवेश पटेल ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जहां उनकी नजर उसके पॉकेट में रखे गये 75 हजार रुपये पर टिकी थी. इसके बाद रास्ते में रामप्रवेश पटेल, मदन पटेल, सुरेंद्र पटेल, विशंभर पटेल, बबलू पटेल, राहुल पटेल, पन्नालाल पटेल सभी मिलकर मेरे भाई की हत्या का शव को फेंक दिया.
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.