14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 4 लाख

सुगौली व मधुबन में गैस लीक से हुआ था हादसा गैस सिलिंडर रिफिलिंग के दौरान हुए विस्फोट से लगी आग में झुलसे लोगों के मरने का िसलसिला जारी है. छपवा में घटित घटना में घायल 21 में से 11 लोग की अब तक मौत हो चुकी है. उधर, मधुबन में भी इसी तरह की घटना […]

सुगौली व मधुबन में गैस लीक से हुआ था हादसा

गैस सिलिंडर रिफिलिंग के दौरान हुए विस्फोट से लगी आग में झुलसे लोगों के मरने का िसलसिला जारी है. छपवा में घटित घटना में घायल 21 में से 11 लोग की अब तक मौत हो चुकी है. उधर, मधुबन में भी इसी तरह की घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है.
मोतिहारी : तीन दिनों के अंतराल पर मधुबन बाजार व सुगौली के छपवा में गैस सिलिंडर से लगी आग में घायल 25 में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. छपवा कांड में घायल 21 में से 11 लोग काल के ग्रास में समा चुके हैं. यहां अवैध रिफिलिंग के दौरान 31 मई की शाम आधे दर्जन दुकानों में आग लगी थी. बचाव व भागने के क्रम में 21 लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिकी चिकित्सा के बाद पटना रेफर किया गया जहां एक -एक कर 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
मौत का कारण गंभीर रूप से घायल होना व परिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण चिकित्सकीय राशि उपलब्ध नहीं होना बताया जा रहा है.उधर, प्रशासनिक स्तर पर मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने की जानकारी जिला आपदा प्रभारी ने दी है.
मधुबन में चार की मौत
29 मई को मधुबन बाजार में शंकर प्रसाद के घर गैस सिलिंडर से अचानक लगी आग में चार लोग घायल हुए थे. इसमें संजय प्रसाद की बंटी प्रीति, शंकर प्रसाद की बेटी प्रियंका की मौत हो गयी है. घायल सुनीता देवी व संजू देवी को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था. जहां उनकी भी मौत हो गयी़ दोनों मृत लड़की की मां है. पूछने पर जिला आपदा प्रभारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद मुआवजा दी जायेगी.
घायल 21 में से अब तक 11 की हो चुकी है मौत
छपवा अग्निकांड में सीओ से मांगी गयी मृतकों की सूची
मधुबन बाजार अग्निकांड की भी होगी जांच
घायल चार में से हो चुकी है सभी की मौत
छपवा कांड : मृतकों की सूची
1.तौफीर, 2.राधा किशुन चौधरी, 3.अवधेश मिश्रा, 4.कमलेश कुमार, 5.उपदेश सिंह, 6.धर्मेंद्र कुमार, 7.हसमुदीन, 8.गणेश प्रसाद, 9.ललन साह,10. शिवजी साह, 11.अमरेंद्र झा. अन्य घायलों का इलाज पटना में जारी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
छपवा कांड में सीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलते मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे. साधारण घायल को 43 सौ, एक सप्ताह से अधिक इलाज वाले को करीब 12 हजार और शेष को विकलांगता के आधार पर प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा.
मनोज कुमार, जिला आपदा प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें