मोतिहारी : सुगौली की जिला परिषद प्रत्याशी तारा नेशा हत्या कांड में घटना के कारणों को पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. मामले में शंभु सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जो तारा का पूर्व प्रेमी बताया जाता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तारा नेशा की शादी हुई थी बेला मुरला, पति को छोड़ दो साल तक शंभु के साथ मोतिहारी डेरा लेकर रही.
परिजनों के विरोध के कारण दोनों ने एक दूसरे को छोड़ दिया. लेकिन दिल से नही छोड़ा. इस बीच तारा व बबलू को चुनाव एजेंट बना साथ घूमने लगी जो शंभु को नगवार लगा. प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम प्रसाद ने घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताते हुए कहा कि बबलू के संबंधों के साथ घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.