मोतिहारी़ : उद्योगपति सुरेश केडिया के अपहरण में नेपाल के छह अपराधी शामिल थे. अगवा करने से पहले अपराधियों का जमावड़ा आदापुर कटकेनवा में हुआ था. कटकेनवा में बबलू दूबे के तीन शागिर्द स्कॉर्पियो व इंडिका कार लेकर पहले से खड़े थे. जबकि, तीन बाइक पर सवार होकर नेपाल के छह अपराधी बॉर्डर क्रास कर कटकेनवा पहुंचे. वहीं, रक्सौल के बबलू पासवान नामक युवक के साथ तीन नेपाली अपराधियों ने रूट लाइनिंग का काम किया.
यह खुलासा हथियार के साथ पकड़े गये रंजन अोझा ने किया है. उसने अपहरण कांड में कई अन्य महत्वपूर्ण खुलासे भी किये हैं. पुलिस ने उसे गोपनीय रख आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में बक्सर जेल में बंद बबलू देव से तार जुड़े हैं़ इसका खुलासा अपहरण मामले में पकड़ाये अपराधी ने िकया़