शातिर बबलू दूबे के भाई-बहन से भी हो रही है पूछताछ
Advertisement
नेपाल के व्यवसायी केिडया के अपहरण में 12 को उठाया
शातिर बबलू दूबे के भाई-बहन से भी हो रही है पूछताछ रक्सौल : नेपाल के प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेश केडिया के अपहरण के मामले में मोतिहारी पुलिस ने एक दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही कई स्थानों पर छापेमारी भी चल रही है. अभी तक […]
रक्सौल : नेपाल के प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेश केडिया के अपहरण के मामले में मोतिहारी पुलिस ने एक दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही कई स्थानों पर छापेमारी भी चल रही है. अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी हुई है.
जिन लोगों को उठाया गया है, उनमें शातिर बबलू दूबे जो जेल में बंद है. उसका भाई डबलू दूबे व बहन भी शामिल हैं. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके अलावा रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़नेवाले धुरेंद्र कुमार को भी पुलिस ने पकड़ा है. रक्सौल से सटे लक्ष्मीपुर गांव के डीड राइटर रंजन कुमार को भी हिरासत में लिया गया है. रंजन के परिवार के एक और सदस्य से पुलिस पूछताछ कर रही है.
रंजन कुमार पिछले साल तब चर्चा में आया था, जब कॉलेज रोड निवासी मनोज सिंह पर बबलू दूबे गिरोह के सदस्यों ने गोली चलायी थी. गोली चलानेवाले अपराधियों ने बंजरिया से गिरफ्तारी के बाद कबूल किया था कि वो लोग मनोज सिंह को मारने आये थे. इसके लिए रंजन ने उन्हें कहा था. इसके अलावा पुलिस ने नकरदेई, सुगौली, मोतिहारी शहर के बेलबनवा मोहल्ला, चकिया समेत कई जगहों पर छापेमारी कर लोगों को हिरासत में लिया है. रक्सौल के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि रंजन को थाना में रखा गया है, तो धुरेंद्र को पूछताछ के लिए लाया गया है. इससे ज्यादा हम आपको नहीं बता सकते हैं.
घटनाक्रम . सुरेश केडिया का अपहरण गुरुवार की देर शाम उस समय कर लिया गया था, जब वो गढ़ी माई स्थान से पूजा करने के बाद वापस वीरगंज लौट रहे थे. उन्हें जबरन गाड़ी से उतार लिया गया था. केडिया के अगवा होने के बाद से नेपाल पुलिस
नेपाल के व्यवसायी
मोतिहारी पुलिस के संपर्क में है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक उनका सुराग नहीं मिला है. इस बीच शुक्रवार को इस बात की जानकारी मिली थी कि केडिया को रिहा करने की एवज में एक सौ करोड़ नेपाली रुपयों की मांग की गयी है. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस व केडिया परिवार ने नहीं की थी. वहीं, रक्सौल से लूटी गयी स्कॉर्पियो को भी इस अपहरण कांड से जोड़ कर देखा जा रहा था, जिसे सुगौली पुलिस ने बरामद किया था, लेकिन पुलिस को अभी तक इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.
रक्सौल विधानसभा से निर्दलीय लड़नेवाले धुरेंद्र से पूछताछ
रक्सौल, नकरदेई, सुगौली, मोतिहारी व चकिया में छापेमारी
रक्सौल के लक्ष्मीपुर निवासी डीड राइटर से भी हो रही पूछताछ
गुरुवार को गढ़ी माई स्थान से लौटते समय हुआ था अपहरण
अपहरण के पीछे संतोष झा गिरोह!
रक्सौल. व्यवसायी सुरेश केडिया के अपहरण के तार शातिर संतोष झा गिरोह से जुड़ रहे हैं. मोतिहारी पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. दरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या के बाद गिरोह का सदस्य मुकेश पाठ नेपाल भाग गया था. इसकी जानकारी उस समय सामने आयी थी. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुकेश पाठक ने नेपाल को अपना केंद्र बना रहा था. हाल में वो नेपाल से ही मोतिहारी व रक्सौल के व्यापारियों से रंगदारी की मांग कर रहा था.
हाल में ऐसा एक मामला सामने आया था. माना जा रहा है कि सुरेश केडिया के अपहरण में मुकेश पाठक के साथी शामिल हैं. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी जीतेंद्र राणा खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.
अपहरण में भारतीय अपराधी
सुरेश केडिया को अगवा किये जाने से नेपाल के बड़े व्यवसायी दहशत में हैं. वो सुरेश केडिया की जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके लिए लगातार नेपाल पुलिस पर दबाव बनाये हुये हैं. नेपाल के नारायणी अंचल के एसएसपी नारायण सिंह थापा ने बताया कि अपहरण में भारतीय अपराधियों का हाथ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए हम मोतिहारी एसपी से संपर्क में हैं. वहां कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement