पहल. 10 वर्ष के बच्चे से ले 19 वर्ष के युवा को मिलेगी सुविधा
Advertisement
किशोर के लिए युवा क्लिनिक
पहल. 10 वर्ष के बच्चे से ले 19 वर्ष के युवा को मिलेगी सुविधा किशोरों के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में युवा क्लिनिक खुलेगा. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सहित पीएचसी में युवा क्लिनिक संचालित होगा. इस कार्यक्रम के लिए विभागीय स्तर पर तैयार कार्य योजनाओं में पूर्वी व पश्चिमी चंपारण […]
किशोरों के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में युवा क्लिनिक खुलेगा. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सहित पीएचसी में युवा क्लिनिक संचालित होगा. इस कार्यक्रम के लिए विभागीय स्तर पर तैयार कार्य योजनाओं में पूर्वी व पश्चिमी चंपारण सहित उत्तर बिहार के पांच जिला का चयन किया गया है.
मोतिहारी : अस्पताल में किशोर के लिए युवा क्लिनिक खुलेगा. इसमें 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 19 वर्ष के आयु के किशोरों को यहां विशेष जानकारी मिलेगी. खासकर युवाओं को शरीर में होने वाले परिवर्तन की आवश्यक जानकारी एवं उचित परामर्श के साथ रेफरल सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. कम उम्र में विवाह से क्या-क्या खतरे हैं, इससे किशोरों को अवगत कराया जायेगा और परिपक्व उम्र में ही शादी करने की सलाह दी जायेगी.
युवा क्लिनिक का संचालन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होगा. विभागीय स्तर पर इस कार्यक्रम के तहत सूबे के 27 जिलों में युवा क्लिनिक चलाने की कार्य योजना तैयार की गयी है. इसमें पूर्वी चंपारण का नाम भी शामिल है. कार्यक्रम के तहत सदर सहित पीएचसी में युवा क्लिनिक का संचालन होगा. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में क्लिनिक खोला जायेगा. वहीं, चिह्नित प्रखंडों के पीएचसी में भी युवा क्लिनिक संचालित होगी.
उत्तर बिहार के पांच जिले चयनित : विभागीय स्तर पर सूबे के 27 जिले का चयन युवा क्लिनिक के लिए किया गया है. इसमें उत्तर बिहार के पांच जिला शामिल है. इंडों-नेपाल बोर्डर से सटे पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण सहित शिवहर, सीतामढ़ी एवं दरभंगा का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है. जहां अस्पताल में युवा क्लिनिक खोले जायेंगे.
मिलेगी समुचित रेफरल सेवा: युवा क्लिनिक में किशोर को अस्पताल की समुचित रेफरल सेवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही मानसिक रोग व नशापान के साथ-साथ युवाओं को घरेलू एवं यौन हिंसा से संबंधित उचित सलाह एवं उपचार बताये जायेंगे.
आउट डोर के बाद चलेगी क्लिनिक : सदर अस्पताल व पीएचसी में युवा क्लिनिक का संचालन आउट डोर के बाद होगा. सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलने वाली आउट डोर सेवा के बाद युवा क्लिनिक संचालित होगी.
चिकित्सक, एएनएम व काउंसेल : युवा क्लिनिक में चिकित्सक के अलावे एक एएनएम व काउंसेलर की ड्यूटी रहेगी. क्लिनिक में आने वाले किशोर मरीजों का पहले काउंसेलिंग होगी, फिर समस्या से संबंधित परामर्श एवं चिकित्सीय उपचार बताये जायेंगे.
जिले में खुलेंगे 28 क्लिनिक : जिले के सदर अस्पताल सहित तमाम सभी पीएचसी में युवा क्लिनिक का संचालन होगा. जानकारी के मुताबिक 27 प्रखंडों के सभी पीएचसी में युवा क्लिनिक चलेगी. वहीं, जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल परिसर में भी युवा क्लिनिक खुलेगा.
सदर अस्पताल व पीएचसी में होगा निर्माण, आउट डोर के बाद चलेगी क्लिनिक
क्या कहते हैं अधिकारी
युवा क्लिनिक खोलने का आदेश विभाग से प्राप्त हुआ है. जिले में सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी मिलाकर कुल 28 युवा क्लिनिक खोलने की योजना है. क्लिनिक आउट डोर के बाद चलेगा, काउंसेलर की बहाली कर शीघ्र ही क्लिनिक शुरू किया जायेगा.
डॉ रवि शंकर, प्रभारी सीएस सह डीआइओ, पूर्वी चंपारण
मिलेंगी सुविधाएं
प्रजनन संबंधी परामर्श
पोषण संबंधी परामर्श
एनीमिया की जांच व उपचार
महावारी से संबंधित समस्याओं पर सलाह व उपचार
प्रजनन एवं यौन जनित रोगों पर परामर्श
प्रसवपूर्व जांच व सलाह
परिवार नियोजन
विवाह की आयु पर परामर्श Àमानसिक रोग
गैर संचारित रोग पर परामर्श
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement