मोतिहारी : खरीफ महाअभियान-2016 की एक दिवसीय कर्मशाला का जिला स्तरीय आयोजन गुरुवार को शहर स्थित वीके गार्डेन में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के नोडल पदाधिकारी वेंकटेश नारायण सिंह, डीएओ रामबाबू एवं पीडी आत्मा लक्ष्मण प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्वलित कर किया. कर्मशाला में डीएओ ने कहा कि जिले में खरीफ खेती का लक्ष्य सरकार से प्राप्त हुआ है. इसके क्रियान्वयन एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कृषि कर्मी जुट जायें.
Advertisement
खरीफ प्रत्यक्षण की व्हाट्सअप से मॉनीटरिंग
मोतिहारी : खरीफ महाअभियान-2016 की एक दिवसीय कर्मशाला का जिला स्तरीय आयोजन गुरुवार को शहर स्थित वीके गार्डेन में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के नोडल पदाधिकारी वेंकटेश नारायण सिंह, डीएओ रामबाबू एवं पीडी आत्मा लक्ष्मण प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्वलित कर किया. कर्मशाला में डीएओ ने कहा कि जिले में खरीफ खेती का […]
कहा कि इस साल जिले को एसआरआइ विधि से धान प्रत्यक्षण लक्ष्य में पिछले साल की अपेक्षा 15 प्रतिशत की कमी की गयी है. वहीं, इसके अलावे डीआरएस, सुगंधीत धान, शंकर प्रभेद आदि का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.
उन्होंने बताया कि खरीफ योजना के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय स्तर पर इसबार बड़े पैमाने पर कलस्टर में खेती करने की कार्य योजना तैयार किया गया है. सभी प्रखंडों में प्रत्यक्षण कलस्टर में होगी. एक कलस्टर में 25 एकड़ में प्रत्यक्षण किया जायेगा. उन्होंने इसको लेकर पहले गांव का चयन करते हुए प्लांट को चिह्नित करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्यक्षण समय पर हो इसका पुरा ध्यान रखना है. ढैंचा की खेत जिन प्लांट में हुई है, डीएसआर के लिए उस प्लांट को प्राथमिकता देते हुए चयन किया जाये.
वहीं, जिला नोडल पदाधिकारी वेकटेंश नरायण सिंह ने कहा योजना का उद्देश्य समान डिलेवर करना नहीं है, बल्कि उपादान की आपूर्ति के साथ किसानों को तकनीक भी मिलना चाहिए.
उन्होंने किसानों को समय पर उपादान का वितरण कराने की बात कही. इसकों लेकर डीलर का चयन करते हुए तैयारी को लेकर समय-समय पर स्टॉक का सत्यापन करने की सलाह दी. पीडी आत्मा लक्ष्मण प्रसाद कहा कि किसानों के बीच तकनीकी जानकारी को लेकर समय-समय पर पाठशाला का अयोजन करने की बात कही. कर्मशाला में पुसा विवि के वैज्ञानिक डॉ नितेंद्र कुमार सिंह ने डीएसआर विधि से धान की खेती की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
मौके पर केविके वैज्ञानिक डॉ अरविन्द कुमार, सीसा प्राजेक्ट के डॉ. राजेश कुमार, कृषि निरीक्षक रमण श्रीवास्तव सहित सभी प्रखंडों के कृषि समन्वयक, एटीएम व बीटीएम मौजूद थे.
बनेगा डेमोस्ट्रेशन ग्रुप : जिले में खरीफ प्रत्यक्षण की मॉनीटरिंग व्हाट्सअप से होगी. इसको लेकर जिला कृषि कार्यालय द्वारा डेमोस्ट्रेशन ग्रुप बनायी गयी है. इससे संबंधित कृषि समन्वयक को जोड़ा जायेगा. फिर प्रत्यक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों की फोटोग्राफी कर इस ग्रुप पर डाली जायेगी. इसकी मॉनीटरिंग जिला स्तर के अधिकारी से लेकर विभागीय मुख्यालय स्तर पर एपीसी तक करेंगे. कर्मशाला में सभी कृषि समन्वयक से 9102699423 पर मैसेज भेज इस ग्रुप से जुड़ने का अाह्वान किया गया.
कृषि समन्वयक की तय होगी जिम्मेदारी: खरीफ प्रत्यक्षण के प्रत्येक डेमोस्ट्रेशन की जिम्मेदारी एक कृषि समन्वय को दी जायेगी. संबंधित डेमोस्ट्रेशन के लिए नामित कृषि समन्वयक परामर्शी के तौर पर चिह्नित किये जायेंगे. समय-समय पर परामर्शी कृषि समन्वयक को प्रत्यक्षण प्लांट की मॉनीटरिंग के साथ किसानों को खेती की आवश्यक जानकारी देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement