12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन के घटिया निर्माण पर बिफरे डीएम

मानक को ठेंगा . जिला कोषागार कार्यालय निर्माण में लापरवाही, संवेदक के भुगतान पर लगी रोक समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित जिला कोषागार कार्यालय का भवन मानक के अनुसार नहीं बना है. अर्श से लेकर फर्श तक में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. डीएम जब कार्यालय के उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया तो स्थिति […]

मानक को ठेंगा . जिला कोषागार कार्यालय निर्माण में लापरवाही, संवेदक के भुगतान पर लगी रोक

समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित जिला कोषागार कार्यालय का भवन मानक के अनुसार नहीं बना है. अर्श से लेकर फर्श तक में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. डीएम जब कार्यालय के उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया तो स्थिति देख भौंचक रह गये. तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए संवेदक के भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया.
मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित जिला कोषागार कार्यालय की बदतर स्थिति पर कड़ी नाराजगी जतायी है और संवेदक के भुगतान पर रोक लगाने का आदेश वरीय कोषागार पदाधिकारी को दिया है. डीएम श्री कुमार मंगलवार को नये कार्यालय के उद्घाटन के बाद जब कार्यालय का निरीक्षण किया तो स्थिति देख भौंचक रह गये. भवन मानक के अनुसार नहीं बना है और अर्श से लेकर फर्श तक घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है.
15 दिनों के अंदर ठीक करने का दिया आदेश: जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने 15 दिनों के खामियों को दूर करने का आदेश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है और कहा है कि सब ठीक होने के बाद ही संवेदक को भुगतान किया जायेगा. डीएम ने कहा कि 15 दिन बाद भी अगर संतोषजनक काम नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई भी की जायेगी.
एक करोड़ की लागत से बना है कार्यालय : नये जिला कोषागार कार्यालय करीब एक करोड़ की लागत से बना है. भवन निर्माण विभाग द्वारा इस कार्यालय के भवन को बनवाया है. इसे तैयार कर सौंपने में दो वर्ष से अधिक समय लग गया है. पूर्व जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने इस भवन का निर्माण मार्च 2015 मे ही पूरा करने का आदेश दिया था, लेकिन निर्माण की धीमी गति के कारण समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका.
साफ नहीं है कार्यालय का फिनिसिंग वर्क : कार्यालय का फिनिसिंग वर्क साफ नहीं है. अंदर से देखने के बाद प्रतीत होता है कि बहुत पहले काम हुआ है, अधिकारी का कार्यालय व बरामदा जहां कंप्यूटर रखा जाता है का फर्श व दीवार पर डस्ट पड़ा हुआ था.
तैयार नहीं है जेनेरेटर फाउंडेशन :
कार्यालय का तो उद्घाटन हो गया, लेकिन अभी तक संवेदक द्वारा जेनेरेटर फाउंडेशन तैयार नहीं किया गया है. इसके तैयार नहीं होने से एक तरफ जहां कार्यालय का काम प्रभावित होगा. वहीं अन्य कई समस्याएं भी आयेंगी.
ग्रिल का लोहा भी है कमजोर : बताया गया है कि ग्रिल में जो लोहा लगा है वह काफी कमजोर है. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोहा मजबूत होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें