30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की हो गिरफ्तारी : रालोसपा

मोतिहारी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह 12 नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के नेता गणेश कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. यही नहीं, सत्ता से जुड़े लोग उसे संरक्षण देने में लगे हैं. पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या अपराधियों के बढ़ते हौसले […]

मोतिहारी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह 12 नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के नेता गणेश कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. यही नहीं, सत्ता से जुड़े लोग उसे संरक्षण देने में लगे हैं.

पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या अपराधियों के बढ़ते हौसले को दर्शाता है.
उन्होंने राजदेव रंजन के परिजनों को उचित मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने तथा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर सत्येंद्र कुमार कुशवाहा, ओम प्रकाश, मनोज गुप्ता, उपेंद्र कुशवाहा, हरेंद्र गोस्वामी, शंभु साह, उमाशंकर, सहुद मियां, रेयाज मियां, नंदकिशोर व रामाकांत मौजूद थे.
कांग्रेस ने हत्या पर जताया शोक : मोतिहारी. कांग्रेस पार्टी के जिला मुख्यालय प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या पर चर्चा की गयी. इस दौरान कमलेश्वर गुप्ता, नगर अध्यक्ष डॉ परवेज आलम, औसेदुर रहमान, तनवीर खां, बबन पांडेय, मुनमुन जायसवाल, बच्ची पांडेय मौजूद थे.
हत्या की विधायक ने की निंदा : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को सरकार की विफलता बताते हुए भाजपा विधायक प्रमाेद कुमार ने कहा है कि सरकार हर माेर्चे पर विफल है. अब आम लोगों के साथ पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध को ले राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें