13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सट्टा में छात्र व व्यवसायी दावं पर लगा रहे भविष्य

आइपीएल पर शहर में रोजाना लग रहा एक करोड़ का सट्टा मोतिहारी : शहर में आइपीएल मैच पर रोजाना 50 लाख से एक करोड़ का सट्टा लग रहा है. इसके गिरफ्त में बिजनेस मैन से लेकर स्कूल व कॉलेज के छात्र आ चुके हैं. सट्टाबाजों के कारण शहर की हालत ऐसी बनती जा रही है […]

आइपीएल पर शहर में रोजाना लग रहा एक करोड़ का सट्टा

मोतिहारी : शहर में आइपीएल मैच पर रोजाना 50 लाख से एक करोड़ का सट्टा लग रहा है. इसके गिरफ्त में बिजनेस मैन से लेकर स्कूल व कॉलेज के छात्र आ चुके हैं. सट्टाबाजों के कारण शहर की हालत ऐसी बनती जा रही है कि दर्जनों बिजनेश मैन कंगाल होने के कगार पर हैं. वहीं, स्कूल व कॉलेज के सैकड़ों छात्र सट्टाबाजी में अपनी भविष्य तक को दांव पर लगा रहे हैं.
बलुआ टाल के इंटर का छात्र चितरंजन शर्मा (बदला नाम) सट्टा में फॉर्म भरने के लिए घर से मिला पैसा दांव पर लगा दिया. जब एक्जाम का समय आया तो परिजनों को हकीकत पता चली. चितरंजन ने सट्टाबाजी में अपनी साल बरबाद कर ली. सट्टा में भविष्य को दांव पर लगाने वाले की रेस में चितरंजन अकेला नहीं है
. शहर में पड़ताल की गयी तो पता चला कि क्रिकेट प्रेमी सैकड़ों छात्र तेजी से बरबादी की राह पर दौड़ रहे हैं. किसी ने अपना ट्यूशन फीस तो किसी ने पॉकेट खर्च सट्टा में दांव पर लगा दिया है. गांव से शहर में पढ़ाई के लिए आने वाले दर्जनों ऐसे छात्र हैं, जो सट्टा में रूम रेंट तक हार जा रहे हैं.
कुछ छात्रों के परिजनों ने पैसा देना बंद कर दिया तो पढ़ाई छोड़ वापस घर लौट गये. उन्हीं में एक सातवीं क्लास का छात्र कमलेश कुमार है. सातवीं तक डीएवी में पढ़ाई की, लेकिन फिलहाल सटोरियों के चंगुल में फंस पढ़ाई छोड़ चुका है. इस बात को कमलेश ने पुलिस के समक्ष खुद स्वीकार किया है. बताते हैं कि शहर के मेन रोड का एक कपड़ा व्यवसायी पुत्र अब तक करीब डेढ़ करोड़ हार चुका है. उसके परिजनों को जमीन बेंच सटोरियों का पैसा चुकता करना पड़ा. वहीं, हालात मेन के एक हार्डवेयर व्यवसायी पुत्र की है. उसने अब तक सट्टा में 50 लाख गंवा चुका है.
पुलिस सटोरियों को नजरअंदाज कर चल रही : छतौनी मठिया जिरात के एक युवक ने प्रभात खबर को बताया कि नगर व छतौनी थाना में इसकी मौखिक शिकायत महीनों पहले की थी, लेकिन पुलिस वालों ने नजरअंदाज कर दिया. उसने यह भी बताया कि सट्टाबाजी का खेल पचमंदीर रोड, धर्मसमाज चौक से आगे व जानपुल चौक सहित अन्य जगहों पर चलता है. आइपीएल मैच शुरू होते ही धंधेबाज व खिलाड़ियों का जमावड़ा लग जाता है.
सटोरियों का मुंबई तक है कनेक्शन : सटोरियों का कनेक्शन मुंबई के बड़े धंधेबाजों से है. इसका हेड क्वार्टर मुंबई है. वहां बैठे बड़े सटोरी के पास शहर में सट्टा का धंधा करने वालों का लाखों रुपये बतौर सुरक्षित जमा राशि के तौर पर जमा है. एक तरह से कहा जाये तो धंधेबाजों ने बजायप्ता मुंबई हेड क्वार्टर में सुरक्षित जमा राशि के तौर पर लाखों रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराया है. सूत्र बताते है कि आइपीएल शुरू होने से ठीक एक घंटा पहले धंधेबाजों को मुंबई से रेड मिलता है. उसी रेड पर यहां सट्टा लगवाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें