चार से सात अप्रैल तक होगी मध्यमा परीक्षा
मोतिहारी : बिहार संस्कृत बोर्ड पटना द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा चार अप्रैल से सात अप्रैल तक होगी. परीक्षा को लेकर बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा दो पालियों मेें होगी.
प्रथम पाली की परीक्षा 9.45 बजे से एक बजे तक होगी तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 बजे से पांच बजे तक होगी. चार अप्रैल सोमवार को प्रथम पाली में संस्कृत व्याकरण व द्वितीय पाली में संस्कृत साहित्य, पांच अप्रैल को प्रथम पाली में संस्कृत समान्य व द्वितीय पाली में हिंदी, छह अप्रैल को प्रथम पाली में सामाजिक शिक्षा व द्वितीय पाली में अंग्रेजी तथा सात अप्रैल को सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक व द्वितीय पाली में अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा दुर्गेश कुमार राय ने जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तरह ही माध्यमा की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त होगी.