मोतिहारी : गोपालगंज शहर स्थित कंप्यूटर शोरूम का शटर काट करीब 20 लाख के लैपटॉप चोरी करने वाले बदमाशों का वीडियो फुटेज जारी हुआ है. सीसीटीवी कैमरा में कैद बदमाशों की तस्वीर मोतिहारी एसपी जितेंद्र राणा को भेजी गयी है. गोपालगंज पुलिस को संदेह है कि शोरूम से लाखों की लैपटॉप चोरी में घोड़ासहन के बदमाशों का हाथ है.
गोपालगंज पुलिस द्वारा जारी बदमाशों के वीडियो फुटेज के आधार पर घोड़ासहन पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घोड़ासहन पुलिस के पास शटरकटवा गिरोह के बदमाशों का प्रोफाइल है. उस प्रोफाइल से वीडियो फुटेज में कैद बदमाशों की तस्वीर से मिलान किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस को गोपालगंज शहर में शटर काटने वाले बदमाशों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है.
घोड़ासहन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद गोपालगंज के प्रशिक्षु डीएसपी ने फोन से संपर्क किया था. उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरा में कैद बदमाशों की तस्वीर भेजी गयी है. गोपालगंज पुलिस भी घोड़ासहन आने वाली थी, लेकिन अभी तक नहीं पहुंची है. उनको पूरा सहयोग किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी की रात शटरकटवा गिरोह के बदमाशों ने गोपालगंज शहर स्थित एक कंप्यूटर शोरूम का शटर काट डेल कंपनी के करीब 52 पीस लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी. सिर्फ लैपटॉप की कीमत 20 लाख से अधिक आंकी जा रही है.
यहां बताते चले कि घोड़ासहन शटरकटवा गिरोह के बदमाशों का आतंक पूरे देश में है. महाराष्ट्र, दिल्ली, चेन्नई, झारखंड, कर्नाटक सहित कई महानगरों में घोड़ासहन के शटरकटवा गैंग चोरी कर अब तक अरबों की संपत्ति गायब कर चुका है. महानगरों की पुलिस टीम का घोड़ासहन आना-जाना लगा
रहता है.