मोतिहारी/घोड़ासहन : रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने शराबी पति पर ईंट चला दी, जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गयी. घटना घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के पास की है. पति के सिर से खून बहता देख पत्नी घर छोड़ कर चली गयी. पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार की शाम चार बजे हुई, तब मौके पर जाकर पुलिस ने पति के शव को बरामद किया. उसका नाम राजेश पंडित बताया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपित पत्नी शकुंतला को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
शराबी पति को मार डाला
मोतिहारी/घोड़ासहन : रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने शराबी पति पर ईंट चला दी, जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गयी. घटना घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के पास की है. पति के सिर से खून बहता देख पत्नी घर छोड़ कर चली गयी. पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार की शाम चार […]
जानकारी के अनुसार, राजेश पंडित रोज शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ झगड़ा व मारपीट करता था. उसकी प्रताड़ना से शकुंतला आजिज हो चुकी थी. राजेश गुरु वार की रात फिर शराब पीकर घर आया और पत्नी के साथ झगड़ा व मारपीट करने लगा. गुस्से में आकर शकुंतला ने ईंट उठाया और पति के सिर पर चला दिया. गंभीर चोट लगने से राजेश बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके सिर से खून बहने लगा, जिसे देख कर शकुंतला घबरा गयी.
राजेश पंडित के परिजनों ने शुक्रवार को दिन में जब उसे व उसकी पत्नी को नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की. इसी बीच घर में राजेश पंडित का शव पड़ा मिला, जिसके बाद
पुलिस को सूचना दी गयी.
थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच घर खोल देखा तो राजेश पंडित का शव पड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शकुंतला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि राजेश पंडित शराबी था. हमेशा पत्नी के साथ मारपीट करता था. गुरु वार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद शकुंतला ने ईंट से पति के सिर पर मार दिया. इस कारण उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement