21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा . निर्माण कार्य में लगाये गये 35 डंपर

कृष्णानगर-फेनहारा पथ का निर्माण फिर से शुरू मंगलवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने निर्माण में जुटे जेसीबी चालक पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया. दो माह पूर्व आजाद िहंद फौज के सदस्यों ने िनर्माण में लगे मजदूरों को मारपीट कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. जहां पुिलस छापेमारी कर अपराधियों को तलाश कर रही […]

कृष्णानगर-फेनहारा पथ का निर्माण फिर से शुरू

मंगलवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने निर्माण में जुटे जेसीबी चालक पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया. दो माह पूर्व आजाद िहंद फौज के सदस्यों ने िनर्माण में लगे मजदूरों को मारपीट कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. जहां पुिलस छापेमारी कर अपराधियों को तलाश कर रही है.
वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच कृष्णानगर-फेनहारा पथ का िनर्माण फिर से शुरू कर दिया गया है.
मधुबन : अपराधियों द्वारा मंगलवार को सड़क निर्माण कंपनी के जेसीबी पर की गयी फायरिंग के बाद बुधवार को फिर कृष्णानगर-फेनहारा पथ का निर्माण कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है. रंगदारी को लेकर मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे बेखौफ बाईक सवार दो अपराधियों ने रूपौलिया गांव के समीप सड़क निर्माण कर रही ऋषि बिल्डर्स के जेसीबी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था. जिसमें चालक बाल-बाल बच गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था कर कार्य प्रारंभ करा दिया.
एक साथ 35 डंफर को लगाया कार्य में
अपराधियों के हौसले को नेस्तनाबूत करते हुए सड़क पर सैकड़ो मजदूरो के साथ 35 डंफर को सड़क निर्माण की सामाग्री गिराने के लिए लगाया गया है. फेनहारा थानाध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि सुरक्षा के प्रर्याप्त व्यवस्था के साथ लगातार सड़क निर्माण की निगरानी की जा रही है. बेस कैम्प पर पहले से ही सैप बल तैनात थे. उनकी संख्या बढा दी गयी है.
दो माह बंद था काम कृष्णानगर-फेनहारा
काफी जदोजहद के बाद अक्टूबर माह में बनना प्रारंभ हुआ.लगभग 17 करोड़ की लागत से कृष्णानगर चौक से फेनहारा बाजार तक 11 किलोमीटर सड़क बनना प्रारंभ हुआ.रंगदारी को लेकर आजाद हिन्द फौज के सदस्यों ने 20 नबम्बर 2015 को फेनहारा थाना के कुम्हरार में कार्य रहे मजदूरो व मुंशी के साथ मारपीट किया.उस समय 50 लाख की मांगी गयी थी रंगदारी. जिसके बाद पुलिस आजाद हिन्द फौज के कथित चम्पारण चीफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस वक्त करीब दो aमहीने तक कार्य बंद रहा.
सुरक्षा इंतजाम होने के बाद 16जनवरी से कार्य प्रारंभ हुआ.जहां एक बार फिर फायरिंग कर काम प्रभावित करने की कोशिश हुई. जिसे फिलहाल नाकाम कर दिया गया है.बताया जाता है कि निर्देश के बाद भी फेनहारा पुलिस गश्ती में उदासीनता बरत रही थी.अगर पुलिस निर्माण के दौरान पुरी तरह सक्रिय रहती तो घटना को इतनी आसानी अंजाम नहीं दिया जा सकता था.
अपराधियों के खिलाफ हो रही है छापेमारी
एजेंसी द्वारा दूसरे व पहले चरण में सड़क काम काफी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सडक पर एक लेयर मेंटल डालकर दूसरे लेयर का मेंटल डाला जा रहा है. इस दौरान खानपीपरा व हरिनारायणपुर में पीसीसी का काम पूरा किया जा चुका है. बीच-बीच में सड़क निर्माण में व्यवधान उत्पन्न होने से आमलोगों को काफी दिक्कते हो रही है. फेनहारा प्रखंड के एक भी हिस्से में अच्छी सड़क नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के लोगो में काफी आक्रोश है. रंगदारी की मांग होने के बाद हुई घटनाओं ने आम आदमी के दिल में आक्रोश
अपराधी की पहचान कर ली गयी है. जिसके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है.
किसी सूरत सड़क निर्माण कार्य वाधित नहीं होगा. अपराधियो के मंसूबे नाकाम कर दिये जाएगे.17 सैफ के जवान फेनहारा तैनात है. इसके सीआरपीएफ को जवानो को गश्ती के लिए लगा दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि फेनहारा पुलिस को दिन के साथ सुरक्षा कायम रखने के लिए रात्रि गश्ती भी करने का निर्देश दिया गया है.
विजय कुमार, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें