चिरैया : मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर लालबेगिया नयका टोला के पास पिकअप भान ने साइकिल सवार युवक को रौंद डाला. युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. खबर मिलने के दो घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने ढाका-मोतिहारी पथ को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया.
पुलिस को शव उठाने से रोकते हुए वरीय पदाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष विजय कुमार नाराज लोगों को समझाने में लगे है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. बताया जाता है कि ढाका की तरफ से तेज रफ्तार से मोतिहारी जा रही पिकअप भान के चालक ने लापरवाही बरतते हुए साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप भान लेकर फरार हो गया.