मोतिहारी : फस्सिल थाना अंतर्गत गड़हिया गांव में पारस साह को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. घायल श्री दास का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही रामपुकार दास, आशा देवी व पूजा देवी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि पुत्र रंजय कुमार गांव के ही पंकज कुमार के साथ शौच करने नहर के बांध पर गया था.
वहां गांव के ही एक व्यक्ति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसको लेकर शाम में उक्त सभी आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच कहने लगे कि तुम्हारा बेटा गांव में हमारे परिवार को बदनाम कर रहा है. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.