मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा गठित जिलास्तरीय टीम के जांच प्रतिवेदन के अधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार साहजानंद ने तुरकौलिया बीइओ सहित तीन प्रखंडों के छह विद्यालयों के एचएम का वेतन स्थगित करते हुए कारण पूछा है. इसमें तुरकौलिया प्रखंड का मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, यूएमएस बालगंगा, मध्य विद्यालय सपही, यूएमएस मझरिया पीपराकोठी, यूएमएस नीमूइया पश्चिमी, बनकटवा तथा यूएमएस बंगरी बनकटवा शामिल है.
वहीं बनकटवा प्रखंड के मध्य विद्यालय बंगली में 28 दिसंबर को किये गये निरीक्षण के समय विद्यालय में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था. निरीक्षण पंजी व कैश बुक जांच टीम को नहीं दिखाया गया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमुइया पश्चिमी में विद्यालय की शिक्षिका सीमा कुमारी, बिना सूचना के 14 दिसंबर से अनुपस्थित पायी गयी. वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझरिया का 9 दिसंबर 15 को पीपरा कोठी, बीडीओ द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय विद्यालय में 357 छात्र उपस्थित थे जबकि 484 छात्रों की हाजिरी बनी थी. मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बना था.