मोतिहारी : जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा बैठक के बाद जिले के नप व नपं के लिए करीब 65 योजनाओं को हरी झंडी दी है, जिसमें मोतिहारी नगर परिषद की करीब 17 योजनाएं शामिल है.
इसमें नाला निर्माण, पीसीसी सड़क, पार्क सौदर्यीकरण आदि प्रमुख है. जिला विकास अभिकरण द्वारा कार्य को वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया गया है, जिसको ले कई जगह कार्या आरंभ भी कर दिया गया है. सीएम नगर विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में चयनित योजनाओं में कार्य पूरा होने के बाद शहर से जलजमाव की समस्या कुछ हद तक समाप्त हो सकती है.
मोतिहारी नप की प्रमुख योजनाएं
वार्ड नंबर 4 कोल्हुअरवा पीडब्ल्यूडी रोड से नागेंद्र जी के घर से पीसीसी कार्य 9.536 लाख.
वार्ड नंबर 27 गुरूशरण जी चांदमारी के घर के पास डूडा से बने सड़क के अवशेष भाग का निर्माण लागत 19.068 लाख.
चांदमारी गुमटी पीडब् ल्यूडी से महादलित बस्ती होते पूर्व विधायक रजिया खातून के घर होते अल्का चौबे के घर तक नाला व पीसीसी जीर्णोद्धार कार्य लागत 42.916 लाख.
इमानुएल स्कूल होते हिदयातुल्ला के घर तक नाला व पीसीसी कार्य लागत 23.406 लाख.
वार्ड 17 ढ़ाका पीडब्ल्यूडी रोड से डा संध्या सिन्हा के घर तक नाला व पीसीसी लागत 14.722 लाख.
वार्ड 18 में महादलित बस्ती से शिवलोकपुरी शिवमंदिर तक नाला व पीसीसी लागत 23.61 लाख.
वार्ड 27 में रोड से मुमताज अहमद के घर होते राजदेव यादव के घर तक नाला व पीसीसी लागत 16.744 लाख.
वार्ड 21 में मेनरोड से तपस्या पटेल के घर होते हुए हरिशंकर ठाकुर के घर से आगे तक नाला व पीसीसी लागत 19.994 लाख.
वार्ड 19 मुख्य रोड से बंगाली कॉलोनी गली नंबर पांच में पीसीसी लागत 6.975 लाख.
वार्ड 38 पीडब्ल्यूडी रोड से हरि सिंह के घर तक पीसीसी लागत 28.569 लाख.
नगर परिषद मोतिहारी अंतर्गत मोतिझील में जेटी निर्माण कार्य लागत 26.493 लाख.
रेडक्रांस परिसर मोतिहारी स्थित इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार लागत 15.691 लाख.
मोतिहारी प्रखंड कार्यालय के पीछे झील में घाट का निर्माण लागत 11.012 लाख.
गायत्री नगर मंदिर रोड में तीन नंबर घाट के पास झील में घाट का निर्माण लागत 19.949 लाख.