पताही : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहेश्वर सेमिनरी +2 उच्च विद्यालय अपने अस्तित्व को बिखरता देखने को मजबूर है. विद्यालय के मुख्य द्वार के जमीन जहां पूर्व में विद्यालय का छात्रावास हुआ करता था, परचा के जमीन बता के बेंचे जाने के बाद हो रहे निर्माण को लेकर फिर जनआंदोलन होने को ले गोलाबंदी तेज हो […]
पताही : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहेश्वर सेमिनरी +2 उच्च विद्यालय अपने अस्तित्व को बिखरता देखने को मजबूर है. विद्यालय के मुख्य द्वार के जमीन जहां पूर्व में विद्यालय का छात्रावास हुआ करता था, परचा के जमीन बता के बेंचे जाने के बाद हो रहे निर्माण को लेकर फिर जनआंदोलन होने को ले गोलाबंदी तेज हो गयी है.
ज्ञात हो कि इस उच्च विद्यालय की स्थापना 1945 ईं में हुआ था इस विद्यालय की स्थापना के लिए श्री सिंहेश्वर सिंह और वासुदेव नारायण सिन्हा ने जमीन दिया जो 21 बिघा जमीन खाता 230 खेसरा 3361 में विद्यालय को दान दिया गया. जहां विद्यालय का स्थापना हुआ. लेकिन उसी जमीन में रामप्रसाद पासवान द्वारा 1994 में अपने बाबा शिवगोविंद पासवान के नाम से 11 कट्ठा और अपने पिता युगेश्वर हजारी के नाम पर 1987 में 12 डिसमिल का परचा बता कर जमीन बेचे जाने के बाद लोगों द्वारा निर्माण शुरू किया जाने लगा,
तब विद्यालय के प्राचार्य अवधेश तिवारी के साथ विद्यालय बचाओं समिति के सदस्य पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, पूर्व प्राचार्य वशिष्ट नारायण सिंह, चंद्र भूषण कुमार, संतोष पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने विद्यालय से पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तक को जांच हेतु ज्ञापन सौंपा गया था. अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल ने तत्काल 144 लगा निर्माण पर रोक लगा दिया. इधर पुन: निर्माण को लेकर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं शिक्षा प्रेमियों में इस विद्यालय को बचाने को लेकर जन आंदोलन की तैयारी होता दिख रहा है.
क्या कहते हैं शिक्षा प्रेमी
चंद्रभूषण कुमार, संतोष पांडेय पूर्व प्रचार्य वशिष्ठ नारायण सिंह बताते हैं कि इस विद्यालय के जमीन का सही जांच की आवश्यकता है. अगर जमीन इस विद्यालय का है तो पदाधिकारी जमीन पर निर्माण को रोके. यदि जांच में यह जमीन पर्चा धारी का है तो उनको दिया जाये. लेकिन जांच तक निर्माण को रोकने को लेकर पुन: जिलापदाधिकारी महोदय एवं शिक्षा मंत्री जी से गुहार लगाया जायेगा.
क्या कहते है अंचलाधिकारी
अंचला धिकारी विनय कुमार बताते हैं कि उक्त मामले को लेकर प्रधानाध्यापक महोदय से जमीन के कागजात की मांग की गयी है. कागजात मिलने पर जांच हो पायेगी की यह जमीन विद्यालय कि है या परचाधारी का.
अभियान चला बनाया जायेगा सदस्य
तुरकौलिया : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक स्थानीय गुरू कृपा गैंस एजेंसी प्रांगण में रविवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत किशोर वर्मा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में महासभा की बैठक होना सुनिश्चित किया गया. मौके पर शैलेंद्र श्रीवास्तव आदि थे.