मोतिहारी : बंजरिया थाना क्षेत्र के सिस्वा पश्चिमी आमवा टोला गांवं में मंगलवार को भूमि-विवाद को ले हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.सदर अस्पताल पुलिस कैंप प्रभारी को दिये बयान में घायल अलबेला के पुत्र आबिद मियां ने बताया है कि मंगलवार को जब वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि उसके ग्रामीण,अली हुसैन, गफार मियां व मंसुर मियां आदि लाठी व डंंडा से लैस होकर आये और पिटाई करने लगे.घायल होकर वह जमीन पर गिर गया.
उसी दौरान उसकी भतीजी नाशरीन खातून वहां आयी और चिल्लाने लगी.उसे भी लोगों ने पिटा और घर में घुंस कर 20 हजार रुपये नगद व 28 हजार रुपये का जेवर लूट लिये.पुलिस कैंप के प्रभारी ने बयान दर्जकर संबंधित थाना को भेज दिया है.