मोतिहारी : छतौनी थाना क्षेत्र के इन्दिरा नगर में रविवार की अहले सुबह आग लग जाने से छह झोपडियां जल गये हैं और हजारों की सम्पति खाक हो गयी है. इस घटना में हजारों की सम्पति जलकर राख हो गयी है.अंचलाधिकारी ने बताया कि जले घरों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.बताया कि किशोर पटेल,रामधनी राउत,विवेक पटेल,सिकेन्द्र पटेल व जगरनाथ पटेल की झोपडियां जल गयी हैं.यह अगलगी कैसे हुई यह तो खुलासा नही हो पाया है लकिन अलाव से होने की चर्चा है.
Advertisement
इंदिरा नगर में आग से छह झोपड़ियां जली
मोतिहारी : छतौनी थाना क्षेत्र के इन्दिरा नगर में रविवार की अहले सुबह आग लग जाने से छह झोपडियां जल गये हैं और हजारों की सम्पति खाक हो गयी है. इस घटना में हजारों की सम्पति जलकर राख हो गयी है.अंचलाधिकारी ने बताया कि जले घरों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.बताया कि […]
नही मिलेगी राहत: इन्दिरा नगर के अग्नि पीडितों को राहत नही मिलेगी.इसका कारण वे सरकारी जमीन पर बगैर पर्चा कराये बसे हुए हैं.वह जमीन पीडब्लूडी विभाग की है और बिना कोई सरकारी अनूमति के बसे हुए हैं.मोतिहारी सीओ ने बताया कि जब पर्चा नही कटा है तो बसना अवैध कब्जा हो गया.अवैध कब्जा पर बसे लोगों को मुआवजा देना नियम के विरूद्ध है .वैसे इसकी जांच की जा रही है़ै
तीन भैंस, पांच बकरी सहित लाखों की संपत्ति राख: चिरैया . थाना क्षेत्र के कोलासी गांव में शनिवार की देर रात दिया से लगी आग में तीन भैंस, पांच बकरियां सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गया. घटना में हरेंद्र राम, गजिंद्र राम, निरज राम व रजिया का आवासीय मकान में रखा करीब 30 हजार नगद, हजारों की फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन सहित भारी मात्रा में खाद्यान्न भी जल गया है.
प्रभारी अंचल निरीक्षण शिव सागर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति की जायजा लेने में जुटे हुए हैं. पूर्व मुखिया पति मोहन पासवान भी घटना स्थल पर पहुंच अग्नि पीडि़ता को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं. इधर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने अग्नि पीडि़ता को सरकारी सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement