मोतिहारी : शहर के मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों की देख रेख में कचहरी चौक बलुआ के बीच सड़क किनारे से अवैध कब्जा खाली काराया गया.
अतिक्रमण उन्मूलन के इस अभियान में कचहरी चौक एवं बलुआ गोलंबर के आस पास अवैध कब्जा कर लगाये गये चलंत दुकानें हटायी गयी. वही खाली कराये गये जगहों पर पुन: अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया. उन्मूलन अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ रजनीश लाल एवं सदर डीएसपी पंकज रावत कर रहे थे.
वरीय अधिकारियों के अलावे दंडाधिकारी सह सदर अंचल सीओ जगरनाथ चौधरी एवं नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार भी मौजूद थे. अतिक्रमण हटाने में नप की मशीनरी का सहयोग लिया गया. जानकारी देते हुए एसडीओ श्री लाल ने कहा कि अभियान जारी रहेगा. शहर के सभी मुख्य पथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
डीडीसी व एसडीओ से मिले फुटकर विक्रेता:अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विस्थापित फुटकर विक्रेता बुधवार को अधिकारियों से मील कर गुहार लगाया. मामले को लेकर फुटकर विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधि मंडल डीडीसी सुनील कुमार यादव एवं एसडीओ रजनीश लाल से मिला. फुटकर विक्रेताओं ने उक्त अधिकारी द्वय से मिल जीवन- यापन के लिए व्यवसाय करने की बात कही. फुटकर व्यवसायियों ने अधिकारियों से व्यवसायी के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग किया.
बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी दर्ज: पीपराकोठी . विद्युत विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान चार व्यक्तियों के यहां मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी करते पकड़ी है. इस संबंध में विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता जर्नादन कुमार ने झखरा सूरजपुर गांव के चार लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इन व्यक्तियों के यहां विभाग का पूर्व से बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था इसके बावजूद वे लोग चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहे थे. दर्ज प्राथमिकी में झखरा गांव के सुख देव महतो पर पूर्व से बकाया 2537 और जुर्माना 8660 रूपया लगाया गया है.