मोतिहारी : अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांत्ति इस वर्ष संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब डा भीमराव अंबेदकर के 60वें महापरिनिर्माण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उद्घाटन डीएम अनुपम कुमार द्वारा किया गया़
विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी सुनील कुमार यादव द्वारा बाबा साहब को भारत का महान विभूति बताया और कहा कि बाबा साहब को चंद शब्दों में बयान करने की मेरी हैसियत नहीं है़ बाबा साहब सर्वप्रथम इंसान से इंसान का भेद पर आवाज उठाये और समाज में समानता लाये़ं कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन कनौजिया तथा संचालन प्रमोद कुमार और चतुर्भुज बैठा ने किया़
जिला सचिव प्रेमचंद्र राम ने कहा कि अपने स्वाभिमान की रक्षा खुद करनी होगी़ समाजिक उत्थान तब होगा जब हमारा समाज शत प्रतिशत शिक्षित होगा़ शिक्षा के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है़ अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन कनौजिया ने कहा कि संघ ही शक्ति है और हमे संगठित रहना होगा़ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने उपविकास आयुक्त को चादर और बूके से सम्मानित किया़ रामसेवक राम ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला़ विद्यानंद राम ने बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने को कहा़ कार्यक्र म में प्रखंड एवं पंचायत स्तर से कर्मचारियों ने भाग लिया़ कार्यक्रम सामूहिक भोज के साथ संपन्न हुआ़